आसमान में एेसा नजारा देख लोगों में मची हलचल

Edited By Updated: 27 Jul, 2017 01:15 PM

ufo alien ships alleged appearance in serbian town creates buzz in social media

एलियनस को लेकर कई अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं।हाल ही में सर्बिया के एक ...

नई दिल्ली: एलियनस को लेकर कई अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं।हाल ही में सर्बिया के एक शहर के लोगों की नींद उस वक्त उड़ गई जब उन्होंने आसमान में एेसा अद्भुत नजारा देखा। वहां के लोगों को कथित तौर पर आसमान में UFO(एलियन शिप) दिखाई दिए और एेसा नजारा देख लोगों में हलचल मच गई। 
जानकारी मुताबिक, पूर्वी सर्बिया के डोन्जी मिलानोवाक शहर में आसमान में अजीब सी रोशनी दिखाई दी। लोगों ने देखा कि आसमान में 6 चमकती हुई चीजें चल रही हैं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और स्थानीय लोगों का दावा है कि यह रोशनी और कुछ नहीं बल्कि यूएफओ ही है तो कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह केवल चीनी लाइट हैं।

इतना ही नहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया।वीडियो में आप साफ देख सकते है कि रात के अंधेरे में आसमान में कुछ चीजें चमक रही हैं और एक एक कर के वो गायब हो जाती हैं। हालांकि इन अजीब लाइटों पर वहां के अधिकारियों का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!