Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Sep, 2025 09:15 AM

अमेरिका के कोलोराडो में एक बार फिर दो विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। यह घटना फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के रनवे पर हुई जहां दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई और वे जमीन पर गिर गए। इस हादसे में 3...
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कोलोराडो में एक बार फिर दो विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। यह घटना फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के रनवे पर हुई जहां दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई और वे जमीन पर गिर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं अब इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
ATC कैमरे में कैद हुई घटना
मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने इस हादसे की पुष्टि की है। उनके अनुसार यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुई। दोनों विमान अचानक एक-दूसरे को पार करते हुए टकरा गए। एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टॉवर पर लगे कैमरे में यह हादसा कैद हो गया है जिसकी वीडियो क्लिप भी जारी की गई है।
हादसे के तुरंत बाद एक विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया जबकि दूसरे को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSC) और संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
अमेरिका में इस तरह के विमान हादसे पहले भी हो चुके हैं:
➤ जनवरी 2025: 29 जनवरी को अमेरिकन एयरलाइंस का एक एयरलाइनर एक सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था जिसमें 67 लोगों की जान चली गई थी।
➤ अगस्त 2025: 12 अगस्त को मोंटाना एयरपोर्ट पर भी एक विमान लैंडिंग के दौरान खड़े विमान से टकरा गया था।
इन हादसों के बाद विमानन सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल फोर्ट मॉर्गन में हुए इस हादसे की जांच चल रही है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इसके पीछे की वजह सामने आएगी।