Edited By Tanuja,Updated: 13 Oct, 2025 07:51 PM

मिस्र में गाजा युद्धविराम समर्थन के लिए वैश्विक नेताओं का शांति सम्मेलन आयोजित हुआ। अमेरिका और मिस्र इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। इज़राइल और हमास सीधे शामिल नहीं हैं। सम्मेलन का उद्देश्य युद्ध समाप्त करना और क्षेत्रीय स्थिरता स्थापित करना है। इसमें...
International Desk: अमेरिका और मिस्र के राष्ट्रपति युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में दो साल से अधिक समय से जारी इजराइल-हमास जंग खत्म करने को लेकर वैश्विक नेताओं के “शांति सम्मेलन” की अध्यक्षता कर रहे हैं। इजराइल और हमास के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं है और सोमवार के सम्मेलन में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक यहूदी अवकाश होने की वजह से सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। इजराइल ने गाजा के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित फिलीस्तीनी प्राधिकरण में किसी भी भूमिका को खारिज कर दिया है। फलस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास सम्मेलन से पहले सोमवार को शर्म अल शेख में रेड सी रिसॉर्ट पहुंचे।
हमास की ओर से 20 शेष बंधकों और इजराइल की तरफ से सैंकड़ों फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने के बाद यह सम्मेलन हो रहा है। इसे शुक्रवार को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के कार्यालय ने कहा कि सम्मेलन का मकसद गाजा में युद्ध खत्म कराना और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के अनुरूप “शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के एक नये अध्याय की शुरुआत” करना है। कतर में अमेरिका, अरब देशों और तुर्की के दबाव के बाद हमास और इजराइल युद्ध विराम के पहले चरण को लागू करने के लिए सहमत हुए थे।
हमास का मुख्य समर्थक ईरान मिस्र में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहा है। ईरानी अधिकारियों ने युद्धविराम समझौते को हमास की जीत बताया। सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल सानी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला भी शामिल हो सकते हैं। इजराइल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समर्थकों में से एक जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, यूरोपीय यूनियन के प्रमुख एंतोनियो कोस्टा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित अन्य नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।