Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Nov, 2019 03:04 PM

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आतंकवादी संगठन के एक गुप्तचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कि उसके पास से भारी मात्रा में बारूद व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है...
बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आतंकवादी संगठन के एक गुप्तचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके पास से भारी मात्रा में बारूद व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बांदीपोरा में नाकेबंदी की। नाकेबंदी के दौरान मंजूर अहमद वानी नामक गुप्तचर को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पास से अपराध-संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गुप्तचर ने आतंकवादियों के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया है। उससे कड़ी पूछताछ की जा रही, जल्द ही कई अहम खुलासे किए जा सकते है।