कश्मीरी पत्रकार सुल्तान फिर गिरफ्तार, 5 साल की हिरासत के बाद हुआ था रिहा

Edited By Neetu Bala,Updated: 02 Mar, 2024 01:18 PM

kashmiri journalist sultan arrested again released after 5 years of detention

5 साल की हिरासत से रिहा होने के 2 दिन बाद कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान को एक अन्य मामले में यहां फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रीनगर : 5 साल की हिरासत से रिहा होने के 2 दिन बाद कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान को एक अन्य मामले में यहां फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया, ‘सुल्तान को बृहस्पतिवार देर रात दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।' उसे पहली बार सितंबर 2018 में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) से संबंधित मामले में तब गिरफ्तार किया गया था जब वह एक स्थानीय पत्रिका में रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा था। पत्रकार को कथित तौर पर एक प्रतिबंधित आतंकी समूह को साजो सामान संबंधी सहायता प्रदान करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने उसे इस आधार पर मामले में जमानत दे दी थी कि जांच एजैंसियां ​​"किसी भी आतंकवादी समूह के साथ उसका संबंध साबित करने में विफल रही" हैं। हालांकि, कुछ दिन बाद उसके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पी.एस.ए.) के तहत मामला दर्ज किया गया। वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश की आंबेडकर नगर जिला जेल से रिहा हुआ था और बृहस्पतिवार को घर पहुंचा था। अधिकारियों ने बताया कि जिस रात वह घर लौटा उसी रात उसे एक अन्य मामले में हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़ेंः-  Kangana Ranaut ने Twitter पर कह दिया कुछ ऐसा कि यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!