बुरी नजर लगने पर एेसे करें बचाव

Edited By ,Updated: 01 Mar, 2015 12:41 PM

article

आंखों पर काले फ्रेम का चश्मा पहनें , किसी से अधिक समय तक नजर न मिलाएं,मां द्वारा बच्चे को काला टीका या काजल माथे ...

- आंखों पर काले फ्रेम का चश्मा पहनें ।

- किसी से अधिक समय तक नजर न मिलाएं ।

- मां द्वारा बच्चे को काला टीका या काजल माथे की तरफ या गाल पर लगाना अथवा आंखों में काजल लगाना ।

- नए कपड़े पहनने के बाद अपने इष्ट देवता को नमस्कार कर कहें कि ‘आपकी कृपा से नए कपड़े धारण किए’ ।

- प्रतिदिन प्रात: उठने के बाद बुजुर्गों  का आशीर्वाद लेना ।

- नए कपड़े पहनते समय एक  तार या धागा निकालकर अग्रि में जलाना या कपड़े पर काला दाग लगा देना ।

- जब कोई नई वस्तु बनाई जाती है जैसे आचार, पापड़ इत्यादि तो परिवार  के सदस्यों को खिलाने से पूर्व पास पड़ोस या मंदिर में जाकर देने की प्रथा है ।

- मकान पूर्णरूप से बन जाने के बाद मुख्य दरवाजे की तरफ या सामने का थोड़ा सा भाग अपूर्ण रख दिया जाता है ।

- भोजन करते समय परिवार के अलावा कोई भी व्यक्ति उपस्थित है या आ जाए तो उसे भी भोजन पर आमंत्रित करें या उसे खाने के लिए कुछ न कुछ दें । ऐसी मान्यता है कि अन्य व्यक्तियों के सामने खाना-पीना नहीं चाहिए ।

- दुकान, वाहन, कारखाने में नई मशीन पर सिंदूर का त्रिशूल बनाना जिससे प्रथम दृष्टि उस पर पड़े ।

- कभी भी अपनी वस्तु या दुकान अथवा मशीनरी की तारीफ बार-बार किसी के सामने नहीं करनी चाहिए। इससे भी नजर लगने का अंदेशा बना रहता है ।

- दुकान पर काले घोड़े की नाल उल्टी करके मुख्य दरवाजे के ऊपर बीचों-बीच लगा दी जाती है । कोई-कोई एक धागे में सात हरी मिर्च और नींबू पिरोकर मुख्य दरवाजे पर लटका देता है । कई लोग काला कपड़ा या डरावनी आकृति लगा देते हैं ।

— जे.के. शास्त्री

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!