Construction Cost: 10x12 का कमरा बनवाना अब पहले से सस्ता! लेकिन कितनी बचत? जानकर चौंक जाएंगे..

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 01:42 PM

10x12 foot room cost construction homebuilding gst

घर बनाने का शौक अब थोड़ा सस्ता हुआ है। जीएसटी कटौती ने निर्माण सामग्रियों की लागत में राहत दी है। ऐसे में जानिए, 10×12 फुट के कमरे का निर्माण अब पहले से कितना सस्ता बन गया है - और किस चीज़ पर कितनी बचत हो रही है।

नेशनल डेस्क:  घर बनाने का शौक अब थोड़ा सस्ता हुआ है। जीएसटी कटौती ने निर्माण सामग्रियों की लागत में राहत दी है। ऐसे में जानिए, 10×12 फुट के कमरे का निर्माण अब पहले से कितना सस्ता बन गया है - और किस चीज़ पर कितनी बचत हो रही है।

GST कटौती से कौन-कौन सी सामग्रियों पर असर पड़ा

सीमेंट
पहले सीमेंट पर 28% जीएसटी लगती थी। अब इसे 18% कर दिया गया है। इस बदलाव से एक बैग पर लगभग ₹26‑₹30 की बचत हो सकती है।
10×12 कमरे में लगभग 61 बैग सीमेंट लगता है — यानी सिर्फ सीमेंट पर कुल बचत बनेगी ₹1,556 से ₹1,830 तक।

ग्रेनाइट और संगमरमर
इन पर अब जीएसटी 12% → 5% कर दी गई है। इससे 7% की कटौती सीधे कमरे की कुल कीमत में घटत खर्च दिखाएगी।

कुल निर्माण लागत में राहत
GST कटौती का असर इस तरह पड़ा कि निर्माण सामग्री की कुल लागत में 3% से 5% तक की कमी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर:
अगर पहले 10×12 कमरे का निर्माण ₹1.5 लाख से ₹2 लाख में होता था,
तो अब ₹4,500 से ₹10,000 तक की बचत संभव हो गई है।

 बचत कितनी होगी — सामग्री और क्षेत्र पर निर्भर
उच्च क्वालिटी बनाम बजट सामग्री → प्रीमियम सामग्री पर बचत ज्यादा दिखाई दे सकती है
शहर और गाँव में कीमत अलग-अलग → जहां सामग्री महंगी है, राहत कम होगी 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!