Edited By Mansa Devi,Updated: 24 Nov, 2025 02:55 PM

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क अवरुद्ध करने के अलावा उसके कर्मियों के काम में बाधा डालने और उन पर हमला करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क अवरुद्ध करने के अलावा उसके कर्मियों के काम में बाधा डालने और उन पर हमला करने के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को प्रदर्शन स्थल पर स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल से हटाए जाने के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन के निकट एकत्र हुए थे और उन्हें बताया गया कि उस स्थान पर उनके प्रदर्शन से एम्बुलेंस और चिकित्सा कर्मियों के गुजरने में बाधा उत्पन्न हो रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद स्थिति हाथापाई में तब्दील हो गई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमारे कर्मियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया, जो असामान्य है।''
उन्होंने कहा कि अब तक 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। स्वच्छ वायु के लिए दिल्ली समन्वय समिति ने एक बयान में कहा कि शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ‘‘गंभीर खतरा'' बन गई है और आरोप लगाया कि अधिकारी प्रदूषण के मूल कारणों का समाधान करने में विफल रहे हैं।