Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Aug, 2025 07:14 PM

कर्नाटक के तलापडी में गुरुवार को ब्रेक फेल होने से केएसआरटीसी की एक बस बस स्टैंड और एक ऑटो से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हादसे के...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के तलापडी में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी (KSRTC) की बस ब्रेक फेल होने के बाद नियंत्रण खो बैठी और बस स्टैंड व एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस ने जानकारी दी कि मृतकों में चार वयस्क और एक बच्चा शामिल हैं। चारों वयस्क एक ही परिवार के सदस्य थे। घायलों का इलाज फिलहाल स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण का पता लगाने के लिए मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। केएसआरटीसी और यातायात अधिकारी बस की यांत्रिक खामियों व रखरखाव संबंधी प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए वाहन की जांच कर रहे हैं। केएसआरटीसी व सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की व्यवस्था की।
ये भी पढ़ें...
- ग्लू लगाकर मरीजों के दांत चिपका रही थी फर्जी डाॅक्टर, ऐसे खुला राज; सोशल मीडिया पर देती थी सस्ते इलाज का झांसा
अमेरिका के फ्लोरिडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय महिला एमिली मार्टिनेज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह खुद को डेंटिस्ट बताकर लोगों के दांतों का इलाज कर रही थी, जबकि उसके पास न तो मेडिकल डिग्री थी और न ही कोई लाइसेंस।
एमिली सोशल मीडिया पर खुद को "Veneer Technician" बताती थी और कम दामों में पूरा "स्माइल मेकओवर" देने का दावा करती थी। उसकी सस्ती सेवाओं से आकर्षित होकर कई लोग उसके जाल में फंस गए। असली डेंटिस्ट के मुकाबले, वह हजारों डॉलर सस्ती दरों पर पूरे मुंह का इलाज कर देती थी।