"हमारी बेटी को इंसाफ दो, वरना हम सब मर जाएंगे!" परिवार के 9 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या करने की दी धमकी

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 03:07 PM

9 people threatened to commit mass suicide at delhi police headquarters

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बेहद गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक ही परिवार के नौ लोगों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दी है। यह परिवार अपनी बेटी की मौत के बाद कथित रूप से दहेज हत्या का मुकदमा...

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बेहद गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक ही परिवार के नौ लोगों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दी है। यह परिवार अपनी बेटी की मौत के बाद कथित रूप से दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होने से परेशान है। परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली लेकिन पुलिस कार्रवाई से बच रही थी। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

5 अप्रैल को हुई मौत, FIR में देरी का आरोप

पुलिस मुख्यालय में परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी देने वाले बलवीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मार्च 2017 में की थी। उन्होंने कहा, "उस समय हमने उसकी शादी पर 15 लाख रुपये खर्च किए थे और दूल्हे के परिवार को 2 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने दिए थे। हमने दूल्हे को उनके नए घर के लिए फर्नीचर, फ्रिज और एक एयर कंडीशनर खरीदने के लिए 1.75 लाख रुपये नकद भी दिए थे। हमने उस परिवार की मांग पर इतनी बड़ी रकम दी थी।"

पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बताई दहेज उत्पीड़न की कहानी

बलवीर ने पुलिस कमिश्नर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद ही महिला के ससुराल वालों ने उसे और दहेज की मांग करते हुए नियमित रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। बलवीर ने बताया, "उन्होंने शादी के दौरान दिए गए सोने-चांदी के जेवर यह कहकर छीन लिए कि ये सुरक्षित रखने के लिए हैं। इसके बाद जनवरी के पहले हफ्ते में उसके ससुराल वालों ने उस पर दूसरी कार मांगने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब मेरी बेटी ने कहा कि हम इतनी कार नहीं खरीद सकते तो उन्होंने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और शादी के लिए 5 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे।"

यह भी पढ़ें: शादी के 13 साल साल बाद भी इस फेमस एक्टर के क्यों नहीं हैं बच्चे? स्टार ने खुद बताई ये खास वजह, कहा- 'मेरी एक...'

अत्याचार से तंग आकर बेटी ने कर ली आत्महत्या

मृतक महिला के पिता के अनुसार अपने पति और उसके रिश्तेदारों के हाथों सालों तक दुर्व्यवहार और अपमान सहने के बाद उनकी बेटी ने 5 अप्रैल को अपनी ससुराल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद से ही परिवार लगातार पुलिस से संपर्क कर रहा था लेकिन FIR दर्ज नहीं की जा रही थी। इससे परेशान होकर सोमवार को पूरा परिवार दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुँचा और आत्महत्या की धमकी दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब सभी प्रयास निष्फल हो गए तब उन्होंने यह कदम उठाया।

दिल्ली पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे "क्रूरता और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "परिवार ने लिखित बयान दिया है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि जांच प्रक्रिया में समय लग रहा था इसीलिए FIR दर्ज करने में देरी हुई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!