Edited By Pardeep,Updated: 17 Jul, 2024 12:37 AM

कर्नाटक में मंगलूरु के उल्लाल इलाके में एक विशालकाय अजगर भारी बारिश के चलते जंगल से निकल कर बिजली के खंभे पर चढ़ गया लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मंगलुरुः कर्नाटक में मंगलूरु के उल्लाल इलाके में एक विशालकाय अजगर भारी बारिश के चलते जंगल से निकल कर बिजली के खंभे पर चढ़ गया लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मंगलुरु मंडल के मुख्य वन संरक्षक डॉ वी करिकलन ने बताया कि यह घटना उल्लाल के मुक्केचेरी में हुई जहां भारी बारिश के चलते विशालकाय अजगर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बिजली वितरण की कंपनी मेसकॉम के कर्मचारियों ने मृत अजगर को खंभे से नीचे उतारा जिससे विद्युत संचालन सामान्य हो सका। करिकलन ने बताया कि मृत अजगर को अंत्य परीक्षण के बाद दफना दिया जाएगा।