दिल्ली से जयपुर जा रही गरीब रथ ट्रेन में भीषण हादसा! कोच के नीचे लगी आग, धुआं उठता देख यात्रियों में मची भगदड़

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 06:13 PM

a massive accident occurred on the garib rath train traveling from delhi to

दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब अलवर जिले के तिजारा फाटक के पास एक कोच के नीचे से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं गाढ़ा होता गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब...

नेशनल डेस्क: दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब अलवर जिले के तिजारा फाटक के पास एक कोच के नीचे से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं गाढ़ा होता गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।

यात्रियों में मचा हड़कंप
जैसे ही कोच से धुआं निकलना शुरू हुआ, यात्रियों ने घबराकर चेन खींच दी और ट्रेन झटके के साथ रुक गई। कई यात्री तुरंत नीचे उतर गए और सुरक्षित स्थान पर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और इलेक्ट्रिशियन मौके पर पहुंचे।

ब्रेक चिपकने से लगी आग
जांच में पता चला कि कोच के ब्रेक चिपक जाने की वजह से नीचे घर्षण हुआ, जिससे गर्मी और फिर आग लग गई। रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद ब्रेक को दुरुस्त किया गया।

एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक तिजारा फाटक के पास रुकी रही। आग पर नियंत्रण के बाद यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। बाद में ट्रेन अलवर जंक्शन पहुंची और वहां से जयपुर-अजमेर मार्ग के लिए आगे बढ़ गई।

यात्रियों का बयान
दिल्ली से सफर कर रहे यात्री महेंद्र ने बताया कि ट्रेन अलवर स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले झटके के साथ रुकी। जब लोग नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि कोच के नीचे से सफेद धुआं उठ रहा था।

रेलवे अधिकारियों का बयान
ट्रेन के इलेक्ट्रिशियन सर्वेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक आग पूरी तरह बुझा ली गई थी। स्टेशन मास्टर राजेश मीणा ने बताया कि खैरथल स्टेशन से चलने के कुछ ही देर बाद यात्रियों ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन के पहिए के पास लगी लबड़ गर्म हो गई और धुआं उठने लगा। बाद में अलवर के पास बने रेलवे के केबिन के पास ट्रेन को रोककर स्थिति संभाली गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!