Edited By Radhika,Updated: 18 Sep, 2025 12:59 PM

अजमेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक माँ ने अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए अपनी ही 3 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे की वजह उसने गरीबी बताई है।
नेशनल डेस्क: अजमेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक माँ ने अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए अपनी ही 3 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे की वजह उसने गरीबी बताई है।
मां ने अपराध किया कबूल
अजमेर के आना सागर झील में एक तीन साल की बच्ची का शव मिला था। बच्ची का नाम काव्या था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बच्ची की माँ अंजलि ने ही उसे झील में फेंक दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंजलि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अंजलि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

लिव-इन रिलेशनशिप बनी वजह
अंजलि वाराणसी की रहने वाली है और अजमेर में अपने प्रेमी अल्केश गुप्ता के साथ लिव-इन में रह रही थी। अल्केश और अंजलि दोनों एक ही निजी अस्पताल में काम करते हैं। अंजलि की शादी राजू से हुई थी, लेकिन वह उसे छोड़कर अल्केश के साथ आ गई थी। अल्केश अक्सर बच्ची की वजह से अंजलि को ताने मारता था, जिससे अंजलि ने बच्ची को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
सीसीटीवी फुटेज में अंजलि अपनी साथी प्रिया के साथ बच्ची को लेकर झील की तरफ जाते हुए दिखी, लेकिन लौटते समय बच्ची उनके साथ नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने अंजलि और उसकी साथी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में अल्केश की भूमिका की भी जांच कर रही है।