पहले दी चॉकलेट, फिर 14 साल की छात्रा से... स्कूल वैन ड्राइवर की शर्मनाक हरकत से मचा हडकंप

Edited By Updated: 23 Jan, 2026 08:15 PM

a school van driver s shameful act has caused an uproar

गुजरात के राजकोट शहर से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने स्कूल वैन से बच्चों को भेजने वाले हजारों माता-पिता की नींद उड़ा दी है। जिस चालक को अभिभावक अपनी लाडली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते थे, वही दरिंदा निकला। 14 साल की एक छात्रा के साथ...

नेशनल डेस्क: गुजरात के राजकोट शहर से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने स्कूल वैन से बच्चों को भेजने वाले हजारों माता-पिता की नींद उड़ा दी है। जिस चालक को अभिभावक अपनी लाडली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते थे, वही दरिंदा निकला। 14 साल की एक छात्रा के साथ हुई इस हैवानियत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

गुमसुम चेहरा और चॉकलेट का वो कड़वा सच

मामला तब खुला जब नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पिछले कुछ दिनों से अचानक गुमसुम रहने लगी। माँ की ममता ने जब उसकी खामोशी को कुरेदा, तो जो सच सामने आया उसने पैरों तले जमीन खिसका दी। छात्रा ने बताया कि वैन चालक रमेश खारा, जो खुद एक 12 साल की बच्ची का पिता है, उसे अक्सर चॉकलेट का लालच देता था।

डराने वाली वो दो तारीखें: 17 और 19 जनवरी

17 जनवरी: परीक्षा खत्म होने के बाद घर छोड़ते वक्त रमेश ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
19 जनवरी: हैवानियत की सारी हदें पार हो गईं। आरोपी छात्रा को सौराष्ट्र हाई स्कूल की सुनसान सड़क पर ले गया। वैन के शीशों पर काली जाली डाली गई ताकि बाहर किसी को भनक न लगे, और फिर वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी शिकंजा

छात्रा की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने तुरंत स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया और मालवीयनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रमेश खारा को गिरफ्तार कर लिया है।

दर्ज की गई धाराएं: पुलिस ने आरोपी पर BNS की धारा 75(2), 64(1), 65(1), 351(3) और POCSO एक्ट की धारा 4 और 8 के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध में इस्तेमाल की गई वैन को भी जब्त कर लिया गया है।
एक बड़ा सवाल: यह घटना हर उस माता-पिता के लिए चेतावनी है जो अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण आंख मूंदकर वैन चालकों पर भरोसा कर लेते हैं। क्या केवल पुलिस की कार्रवाई काफी है, या हमें अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति और अधिक सतर्क होने की जरूरत है?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!