Edited By Mansa Devi,Updated: 22 Dec, 2025 02:26 PM

हर साल जब बजट आता है, तो हम टीवी के सामने बैठकर उम्मीद करते हैं कि शायद इस बार हमारे लिए कुछ खास होगा। लेकिन इस बार आम नागरिक को सीधे अपनी राय देने का मौका मिला है। सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।
नेशनल डेस्क: हर साल जब बजट आता है, तो हम टीवी के सामने बैठकर उम्मीद करते हैं कि शायद इस बार हमारे लिए कुछ खास होगा। लेकिन इस बार आम नागरिक को सीधे अपनी राय देने का मौका मिला है। सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। वित्त मंत्रालय का मानना है कि एक सशक्त और विकसित भारत तभी बन सकता है, जब बजट में आम लोगों की आवाज शामिल हो।
MyGov के जरिए सुझाव सीधे वित्त मंत्रालय तक
सरकार ने ‘MyGov’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने विचार साझा करें। आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि इस बजट में जनता की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।
कौन-कौन दे सकता है सुझाव
चाहे आप गृहिणी हों, छात्र हों या नौकरीपेशा, सभी अपने सुझाव भेज सकते हैं। MyGov की वेबसाइट (MyGov.in) या ऐप के जरिए लोग शिक्षा, टैक्स, रोजगार, महंगाई जैसे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय दर्ज कर सकते हैं।
सुझाव कैसे भेजें
- MyGov.in वेबसाइट खोलें
- होमपेज पर Union Budget 2026-27 का लिंक खोजें
- मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें
- कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखें
- MyGov ऐप डाउनलोड करके भी सीधे सुझाव भेजे जा सकते हैं
1 फरवरी को पेश होगा बजट
संसद में 1 फरवरी को वित्त मंत्री वार्षिक बजट पेश करेंगी। यह केवल भाषण नहीं होगा, बल्कि उन सभी सुझावों और बैठकों का निचोड़ होगा जो अभी चल रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले कई परामर्श बैठकें आयोजित की हैं, जिनमें अर्थशास्त्री, किसान संगठन और अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।