Baba Vanga predictions 2026: बाबा वेंगा की 2026 की डरावनी भविष्यवाणियों ने मचाई खलबली, दुनिया को झेलना पड़ेगा ये बड़ा संकट

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 09:56 AM

baba vanga s predictions for 2026 economic devastation

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जिन्हें बाल्कन की नोस्ट्राडेमस भी कहा जाता है एक बार फिर चर्चा में हैं। साल 2025 में उनके द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियों (जैसे श्रीलंका की बाढ़ और जापान का भूकंप) के सच होने के दावों के बाद अब 2026 की...

Baba Vanga predictions 2026: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जिन्हें बाल्कन की नोस्ट्राडेमस भी कहा जाता है एक बार फिर चर्चा में हैं। साल 2025 में उनके द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियों (जैसे श्रीलंका की बाढ़ और जापान का भूकंप) के सच होने के दावों के बाद अब 2026 की डरावनी भविष्यवाणियों ने खलबली मचा दी है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि दुनिया को बड़ा संकट झेलना पड़ेगा। 1996 में दुनिया को अलविदा कह चुकीं बाबा वेंगा के अनुयायियों का मानना है कि उनकी 85% भविष्यवाणियां सटीक बैठती हैं। आइए जानते हैं साल 2026 के लिए उनकी डराने वाली भविष्यवाणियां क्या हैं।

1. वैश्विक आर्थिक महासंकट (Global Financial Crash)

बाबा वेंगा के मुताबिक 2026 में दुनिया एक ऐसे वित्तीय संकट से गुजर सकती है जो अमीर-गरीब का अंतर खत्म कर सबको कंगाली की कगार पर खड़ा कर देगा। फिजिकल और डिजिटल दोनों मुद्राओं पर संकट आ सकता है। बड़े बैंकों का पतन, शेयर बाजार में भारी गिरावट और सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल की संभावना जताई गई है। भारी महंगाई और ऊंची ब्याज दरें आम आदमी की कमर तोड़ सकती हैं।

2. एलियंस का पृथ्वी पर आगमन?

2026 के लिए सबसे चौंकाने वाला दावा एलियंस के संपर्क को लेकर है। खगोलविदों ने 2025 में 3I/ATLAS नाम के एक बाहरी पिंड को देखा है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के समर्थकों का कहना है कि नवंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। यह पिंड हमारे सौर मंडल के बाहर का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

3. माइंड कंट्रोल तकनीक और AI का दबदबा

बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि एक ऐसी तकनीक विकसित होगी जो इंसानी सोच और दिमाग को नियंत्रित (Control) करने की क्षमता रखेगी। आज के युग में जिस तरह से Artificial Intelligence (AI) और 'न्यूरालिंक' जैसी तकनीकें बढ़ रही हैं लोग इस भविष्यवाणी को उससे जोड़कर देख रहे हैं। यह तकनीक नैतिक सीमाओं को पार कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा बनी दुश्मन! AQI खतरनाक स्तर पर, येलो अलर्ट जारी, Visibility Zero

 

4. जलवायु परिवर्तन: विनाशकारी आपदाएं

भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। बड़े पैमाने पर भूकंप, सुनामी और भीषण लू (Heatwaves) की घटनाएं बढ़ेंगी। वैज्ञानिक भी क्लाइमेट चेंज को लेकर ऐसी ही चेतावनी दे रहे हैं जिससे बाबा वेंगा के अनुयायी इसे सच मान रहे हैं।

PunjabKesari

5. भू-राजनीतिक तनाव और नए गठबंधन

विनाशकारी परमाणु युद्ध के बजाय 2026 में लंबे समय तक चलने वाले तनाव की भविष्यवाणी की गई है। भारत-चीन सीमा, ताइवान और दक्षिण चीन सागर में सैन्य हलचल बढ़ेगी। भविष्यवाणी में संकेत दिया गया है कि रूस का एक नेता वैश्विक राजनीति में सबसे शक्तिशाली बनकर उभरेगा जिससे पूरी दुनिया में सत्ता का संतुलन बदल जाएगा।

PunjabKesari

बाबा वेंगा के बारे में कुछ तथ्य

  • जन्म: 1911 (वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा)।

  • चमत्कार: बचपन में एक तूफान के दौरान उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी जिसके बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिलने का दावा किया जाता है।

  • प्रमुख सच हुई भविष्यवाणियां: 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की मौत और ओबामा का राष्ट्रपति बनना।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!