UP के बिजनौर में देहरादून जैसा दर्दनाक हादसा, कार ने टैम्पो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 16 Nov, 2024 05:21 PM

accident like dehradun in bijnor 7 people including the bride and groom

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे एक नवविवाहित जोड़े सहित सात लोगों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे एक नवविवाहित जोड़े सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे कार ने एक टैम्पो से आगे निकलने के प्रयास में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टैम्पो काफी ऊंचा उछल कर बिजली के एक खंभे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर लगने से टैम्पो में सवार चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्ची सहित एक ही परिवार के छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि टैम्पो चालक अजब सिंह ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के विसाल (25) और खुशी (22) झारखंड में अपने विवाह के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों से साथ घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मृतकों में नवविवाहित जोड़े के अलावा, दूल्हे के पिता खुर्शीद (65), खुर्शीद के साढू मुमताज (45), मुमताज की पत्नी रूबी (32) और बेटी बुशरा (10) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि ये लोग मुरादाबाद तक ट्रेन से आए थे और वहां से एक टैम्पो के जरिए अपने गांव वापस जा रहे थे। झा ने बताया कि कार सवार सोहेल और अमन बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि सभी सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया, हादसे का कारण घना कोहरा प्रतीत होता है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर जिले में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।'' पोस्ट में कहा गया, ''मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!