DU की छात्रा पर एसिड अटैक, क्लास के लिए जा रही थी तभी फेंका तेजाब, दोनों हाथ जले; बाइक सवार तीनों युवक फरार

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 02:29 AM

acid attack on du student acid thrown on her while she was on her way to class

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास रविवार को 20 वर्षीय छात्रा पर उसका पीछा कर रहे एक व्यक्ति और उसके साथियों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसके हाथ जल गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई, जब...

नेशनल डेस्कः उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास रविवार को 20 वर्षीय छात्रा पर उसका पीछा कर रहे एक व्यक्ति और उसके साथियों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसके हाथ जल गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई, जब पीड़िता अतिरिक्त कक्षा के लिए अपने कॉलेज की ओर जा रही थी। वह एक निजी संस्थान में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी और उसके दो साथियों ने मोटरसाइकिल से पीछा करके उसे रोका। मुख्य आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जहां पीड़िता भी रहती है। जितेंद्र के साथ इशान और अरमान भी थे।'' छात्रा के बयान के मुताबिक, इशान ने अरमान को एक बोतल थमाई, जिसने उस पर तेजाब फेंक दिया। बयान के अनुसार, छात्रा ने अपना चेहरा बचाने के लिए हाथ ऊपर उठाए, जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए। 

बयान में कहा गया है, ‘‘हमले के तुरंत बाद तीनों युवक मौके से भाग गए। छात्रा को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया।'' अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और लगभग एक महीने पहले दोनों के बीच कथित तौर पर जबर्दस्त बहस हुई थी, जिसके बाद वह छात्रा को और परेशान करने लगा था। घटना के बाद अपराध शाखा की एक टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्र किए। घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं (जिनमें तेजाब हमले से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ने कहा, ‘‘आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है।'' इस बीच, छात्रा के भाई ने मीडिया को बताया कि उसकी हालत गंभीर है और उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान हैं। 

छात्रा के भाई ने कहा, ‘‘मुझे मेरे चाचा का फोन आया और उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने मेरी बहन पर तेजाब से हमला किया है। मैं हमलावरों में से एक को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वह हमारे घर के पास रहता है। वह बार-बार मेरी बहन का पीछा कर रहा था और पिछले महीने मेरी बहन ने उससे इस बारे में बात भी की थी। मेरी बहन की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। हमें न्याय चाहिए और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।'' 

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने रविवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एक महिला पर हुए तेजाब हमले की निंदा की और इसे राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की ‘‘व्यवस्थागत लापरवाही और उदासीनता का उदाहरण'' करार दिया। एसएफआई ने एक बयान में कहा कि इस ‘‘भयावह'' घटना ने महिलाओं को विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों में और उसके आसपास, बुनियादी सुरक्षा प्रदान करने में ‘‘सरकार, दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक प्रतिष्ठान की पूर्ण विफलता'' को उजागर किया है। 

छात्र संगठन ने कहा, ‘‘यह चिंताजनक है कि इस तरह की घटना दिनदहाड़े एक महिला कॉलेज के ठीक बाहर उस शहर में हुई है, जहां बार-बार ऐसी ही हिंसा की घटनाएं होती रही हैं।'' एसएफआई ने इससे पहले एक अन्य महिला संस्थान मिरांडा हाउस के पास तेजाब की एक बोतल मिलने के मामले का भी हवाला दिया। उसने रेखांकित किया कि कैसे ‘‘ऐसी हिंसा का खतरा लगातार बना हुआ है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!