झीलों में बहता है एसिड... जमीन से निकलता है लावा, यहां मौजूद है 'नर्क का दरवाजा'; जहां तापमान है 50 डिग्री से ऊपर

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 11:17 AM

acid flows in the lakes lava erupts from the ground gate of hell exist here

इथियोपिया में स्थित दानाकिल डिप्रेशन दुनिया की सबसे गर्म और रहस्यमय जगहों में से एक है, जिसे लोग “नर्क का दरवाजा” कहते हैं। समुद्र तल से 125 मीटर नीचे स्थित यह इलाका 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म रहता है। यहां लावा, गैस, एसिडिक झीलें और रंगीन खनिज...

नेशनल डेस्क : दुनिया में कुछ स्थान ऐसे हैं जो अपनी रहस्यमय और अनोखी खूबसूरती से लोगों को हैरान कर देते हैं। अफ्रीका के देश इथियोपिया (Ethiopia) में स्थित दानाकिल डिप्रेशन (Danakil Depression) भी ऐसी ही एक जगह है, जिसे लोग 'Door to Hell' यानी नर्क का दरवाजा कहते हैं। यह इलाका धरती के सबसे गर्म, खतरनाक और अनोखे स्थानों में गिना जाता है।

समुद्र तल से नीचे और बेहद गर्म इलाका

दानाकिल डिप्रेशन समुद्र तल से करीब 125 मीटर नीचे स्थित है। यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक चला जाता है। इस क्षेत्र की जमीन से लगातार भाप, जहरीली गैसें और लावा निकलते रहते हैं। दूर से देखने पर यह जगह किसी जलते हुए ग्रह जैसी लगती है।

यह भी पढ़ें - अब और भी ज्यादा सस्ता होगा सोना-चांदी... भारत सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, जानें वजह

50,000 साल पहले लाल सागर का हिस्सा था यह इलाका

वैज्ञानिकों के अनुसार, करीब 50 हजार साल पहले दानाकिल इलाका रेड सी (Red Sea) का हिस्सा हुआ करता था। लेकिन समय के साथ यहां ज्वालामुखी विस्फोटों और टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल से समुद्र का पानी सूख गया। इसके बाद सिर्फ नमक, लावा और एसिडिक झीलें बचीं। धीरे-धीरे यह इलाका एक विशाल रेगिस्तानी गड्ढे (Depression) में बदल गया, जिसे अब अफार ट्रायंगल (Afar Triangle) कहा जाता है — यह वह जगह है जहां धरती की सतह लगातार बदल रही है।

PunjabKesari

रंग-बिरंगी झीलें और खनिजों की चमक

दानाकिल की सबसे खास पहचान हैं यहां की रंगीन झीलें और जमीन। यहां की मिट्टी और झीलें पीले, हरे, नीले और लाल रंगों में चमकती हैं। इसका कारण है – यहां मौजूद नमक और खनिज, जो मैग्मा और एसिड के संपर्क में आने पर रासायनिक प्रतिक्रिया (Chemical Reaction) से इन अनोखे रंगों की परतें बनाते हैं। इसे देखकर लगता है जैसे धरती पर किसी कलाकार ने रंग बिखेर दिए हों।

वैज्ञानिकों के लिए प्राकृतिक प्रयोगशाला

यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी है। यहां की झीलों में साधारण पानी नहीं, बल्कि सल्फ्यूरिक एसिड (Sulphuric Acid) भरा होता है। तापमान इतना ज्यादा होता है कि इंसान कुछ मिनट भी वहां टिक नहीं सकता। इसके बावजूद वैज्ञानिक यहां मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों को समझने और एक्सट्रीम लाइफ फॉर्म्स (Extreme Life Forms) की खोज के लिए अध्ययन करते हैं। दानाकिल को “धरती की सबसे कठोर प्रयोगशाला” कहा जाता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें - इन 5 भारतीय महिला क्रिकेटरों ने नहीं की शादी, कोई है 48 की तो कोई 42 साल की; वजह जानकर उड़ जाएंगो होश

अगर घूमने जा रहे हैं दानाकिल तो रखें ये सावधानियां

दानाकिल की यात्रा किसी एडवेंचर से कम नहीं है। यहां जाने के लिए हमेशा स्थानीय गाइड के साथ ही सफर करें। मजबूत जूते, धूप से बचाव के कपड़े, सनग्लास और पानी जरूर साथ रखें।

  • एसिडिक झीलों के पास न जाएं,
  • यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच है,
  • अधिकतर टूर विक्रो (Wikro) शहर से सुबह 4 बजे शुरू होते हैं ताकि दिन की तेज गर्मी से बचा जा सके। ऊपर से देखने के लिए हेलीकॉप्टर राइड भी उपलब्ध है, जिससे पूरा इलाका किसी दूसरे ग्रह जैसा नजर आता है।

क्यों खास है दानाकिल डिप्रेशन

दानाकिल डिप्रेशन केवल एक प्राकृतिक स्थल नहीं, बल्कि धरती के इतिहास की खुली किताब है। यहां की गर्मी, खनिजयुक्त झीलें और ज्वालामुखीय संरचना वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करती हैं कि धरती और अन्य ग्रह कैसे बने होंगे। यह जगह साबित करती है कि हमारी पृथ्वी कितनी शक्तिशाली, रहस्यमय और जीवंत है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!