Edited By Mehak,Updated: 24 Sep, 2025 01:25 PM

यूपी के संभल जिले में मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई। जिले की नखासा थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका भावना स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही थीं, तभी स्कूटी सवार युवक ने उनके चेहरे और पेट पर अचानक एसिड फेंक दिया। हमले के बाद शिक्षिका झुलसकर मौके पर...
नेशनल डेस्क : यूपी के संभल जिले में मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई। जिले की नखासा थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका भावना स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही थीं, तभी स्कूटी सवार युवक ने उनके चेहरे और पेट पर अचानक एसिड फेंक दिया। हमले के बाद शिक्षिका झुलसकर मौके पर गिर गई और उनकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने तुरंत शिक्षिका को उठाकर उनके घर पहुंचाया। वहां उन्होंने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उन्हें संभल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के समय पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शिक्षिका का बयान दर्ज किया। एसिड अटैक के कारण उनका लगभग 20 से 25 प्रतिशत शरीर झुलस गया।
घटना स्थल और आसपास की जांच में नखासा थाना पुलिस के साथ सीओ कुलदीप सिंह और एसपी केके बिश्नोई भी पहुंचे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। घटना में इस्तेमाल किए गए केमिकल का फॉरेंसिक सैंपल भी मौके से लिया गया। शिक्षिका भावना का कहना है कि हमला करने वाले युवक को वह पहले कभी नहीं मिली थीं और न ही उसे पहचानती हैं। घटना की समय पर महिला की शादी 2 महीने बाद होने वाली थी।
यह घटना यूपी सरकार के महिला सुरक्षा अभियान 'मिशन शक्ति' के बीच सामने आई है और इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कहा कि महिला का इलाज जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी दी है।