मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ कार्रवाई गांधी परिवार और कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 05:00 PM

action against robert vadra is an attempt to defame the gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र को गांधी परिवार की छवि खराब करने तथा कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने का प्रयास करार दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे में कथित...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र को गांधी परिवार की छवि खराब करने तथा कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने का प्रयास करार दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

खरगे ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वाद्रा के साथ जो कुछ हुआ है, वह एक व्यक्ति से बदला लेने के लिए, एक पार्टी को निशाना बनाने के लिए किया गया है। वे यह सब कर रहे हैं। यह वाद्रा और गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश के तहत किया जा रहा है। वे इसमें कभी कामयाब नहीं होंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘वाद्रा को परेशान किया जाना ठीक नहीं है। हम सभी उनके अच्छे काम का समर्थन करते हैं।'' कांग्रेस पर ‘‘भूमि जिहाद'' का समर्थन करने के भाजपा के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि भूमि जिहाद क्या है। अगर वे मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करना चाहते हैं, तो स्वागत है, उन्हें करने दीजिए। जब भी वे कार्रवाई करेंगे, मैं उसका जवाब दूंगा।'' 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!