अहमदाबाद विमान हादसा: नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान, कहा - 'हादसे की वजह फाइनल रिपोर्ट में ही होगी साफ'

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 02:50 PM

ahmedabad air india flight 171 crash ram mohan naidu aaib report

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने कहा है कि हादसे की वजह का पता फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के हादसे के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की...

नेशनल डेस्क : गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने कहा है कि हादसे की वजह का पता फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के हादसे के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसकी जांच और विश्लेषण अभी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “यह एक प्रारंभिक रिपोर्ट है, मंत्रालय में हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। हम AAIB के साथ किसी भी आवश्यक सहायता के लिए समन्वय कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अंतिम रिपोर्ट जल्द ही आएगी ताकि हम स्पष्ट निष्कर्ष पर पहुंच सकें। मुझे विश्वास है कि हमारे पास पायलटों और चालक दल के मामले में पूरी दुनिया का सबसे बेहतरीन कार्यबल है। पायलट और चालक दल विमानन उद्योग की रीढ़ हैं।”

पूरी पारदर्शिता के साथ जांच जारी : नागरिक उड्डयन मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने यह भी बताया कि हादसे की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह अभी केवल प्रारंभिक रिपोर्ट है। मंत्रालय रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए फाइनल रिपोर्ट का इंतजार जरूरी है। हम AAIB के साथ निरंतर समन्वय में हैं और जो भी मदद आवश्यक होगी, वह देंगे। AAIB इस जांच का प्राथमिक संस्थान है और हमें उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट जल्द ही आएगी।”

राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का भी बयान

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक प्राथमिक रिपोर्ट है और जांच प्रक्रिया अभी जारी है। उन्होंने कहा, “विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एक स्वायत्त और भरोसेमंद संस्था है, जो इस मामले में अच्छी तरह से काम कर रही है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!