AIIMS की चौंकाने वाली रिपोर्ट: देश में 57.2% से अधिक मौतों की वजह हार्ट डिजीज, 18-45 आयु वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 05:19 PM

heart disease is the cause of over 57 2 of deaths in the country

हार्ट अटैक कभी सिर्फ बुजुर्गों की समस्या था, लेकिन आज यह कम उम्र के लोगों के लिए भी खतरा बन चुका है। AIIMS के ताजा अध्ययन के अनुसार, 18 से 45 साल की उम्र के लोग हार्ट अटैक से मरने वालों में सबसे ज्यादा शामिल हैं।

नेशनल डेस्क: हार्ट अटैक कभी सिर्फ बुजुर्गों की समस्या था, लेकिन आज यह कम उम्र के लोगों के लिए भी खतरा बन चुका है। AIIMS के ताजा अध्ययन के अनुसार, 18 से 45 साल की उम्र के लोग हार्ट अटैक से मरने वालों में सबसे ज्यादा शामिल हैं। अध्ययन में यह भी सामने आया कि देश में 57.2% से ज्यादा मौतों का मुख्य कारण हृदय रोग हैं, जिसमें सबसे आम कोरोनरी आर्टरी डिजीज है। इसमें हृदय को खून पहुंचाने वाली धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे हृदय में ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित हो जाता है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि COVID-19 वैक्सीन का अचानक हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं है।

हार्ट अटैक के पहले दिखने वाले पांच महत्वपूर्ण संकेत

1. लगातार थकान महसूस होना
जब हृदय शरीर में पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाता, तो रोजमर्रा के कामों में भी थकान महसूस होती है। अगर आपको बार-बार सोने का मन करे, या आराम के बावजूद थकान बनी रहे, इसे अनदेखा न करें।


2. बार-बार चक्कर आना
बार-बार चक्कर आना दिमाग तक पर्याप्त रक्त न पहुँचने का संकेत है। हालांकि कभी-कभी यह पानी की कमी या अचानक उठने से हो सकता है, लेकिन लगातार चक्कर आना गंभीर हृदय समस्या का लक्षण हो सकता है।


3. सांस लेने में दिक्कत
हल्का काम करते समय भी सांस फूलना, हृदय द्वारा पर्याप्त ब्लड पंप न करने के कारण हो सकता है। खासकर कम उम्र के लोगों में इसके कारण फेफड़ों में पानी भर जाता है, जिससे सांस लेने में गंभीर समस्या हो सकती है।


4. गर्दन, जबड़े और पीठ में दर्द
हार्ट अटैक का दर्द सिर्फ सीने में नहीं होता। बार-बार गर्दन, जबड़े या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होना भी चेतावनी संकेत है।


5. उल्टी, पसीना और अपच
हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को बार-बार पसीना आना, उल्टी या अपच जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। ये लक्षण मामूली लग सकते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।


सावधानी जरूरी
इन लक्षणों को हल्के में न लें। समय रहते इलाज और डॉक्टर की सलाह से हार्ट अटैक से जान बचाई जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!