Airtel का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान, एक बार रिचार्ज और सालभर फ्री कॉलिंग व डेटा का मज़ा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jun, 2025 12:11 PM

airtel 365 days recharge plan airtel cheapest annual prepaid plan

अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज करवाने से परेशान हो चुके हैं या फिर चाहते हैं कि सालभर कोई टेंशन न रहे, तो आपके लिए Airtel का ये खास प्रीपेड प्लान फायदेमंद हो सकता है। भारतीय एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 365 दिन की लंबी वैलिडिटी वाले कुछ खास प्लान...

नेशनल डेस्क: अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज करवाने से परेशान हो चुके हैं या फिर चाहते हैं कि सालभर कोई टेंशन न रहे, तो आपके लिए Airtel का ये खास प्रीपेड प्लान फायदेमंद हो सकता है। भारतीय एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 365 दिन की लंबी वैलिडिटी वाले कुछ खास प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा जैसे फायदे शामिल हैं।

Airtel का 2249 रुपये वाला सालभर का प्लान

भारती एयरटेल का सबसे पॉपुलर लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान 2249 रुपये में आता है। इस एक बार के रिचार्ज से आप पूरे 365 दिन यानी पूरे साल तक बिना रुकावट मोबाइल चला सकते हैं।

इस प्लान में मिलते हैं ये फायदे:

इस प्लान का फायदा उन यूजर्स को ज़्यादा होता है जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं लेकिन कॉलिंग ज़्यादा करते हैं।

2G यूजर्स के लिए है 1849 रुपये वाला खास प्लान

अगर आप स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन (2G मोबाइल) यूज करते हैं, तो Airtel का 1849 रुपये वाला सालभर का प्लान आपके लिए है।

इस प्लान में क्या मिलेगा?

  • 365 दिन की वैधता

  • अनलिमिटेड कॉलिंग – पूरे भारत में

  • 3600 फ्री SMS – यानी हर महीने औसतन 300 SMS

  • नेशनल रोमिंग भी फ्री

ध्यान दें, इस प्लान में डेटा शामिल नहीं होता है। अगर आपको इंटरनेट की जरूरत है तो इसके लिए अलग से ऐड-ऑन डेटा प्लान लेना पड़ेगा।

Airtel के नए प्लान्स में क्या है खास?

हाल ही में Airtel ने तीन नए एंटरटेनमेंट प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए हैं, जिनमें OTT सब्सक्रिप्शन (जैसे Amazon Prime, Disney+ Hotstar) भी शामिल होते हैं। लेकिन जिन यूजर्स का ध्यान सिर्फ लंबी वैधता और सस्ती कीमत पर है, उनके लिए 2249 और 1849 रुपये वाले ये प्लान्स सबसे बढ़िया विकल्प बनते हैं।

कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर?

प्लान कीमत डेटा कॉलिंग SMS अन्य लाभ
2249 रुपये 30GB (कुल) अनलिमिटेड 100 प्रतिदिन Xstream, HelloTunes  
1849 रुपये नहीं अनलिमिटेड 3600 कुल सिर्फ कॉलिंग के लिए उपयोगी  

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं और थोड़ी बहुत डेटा जरूरत रखते हैं, तो 2249 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। वहीं अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो 1849 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!