Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Aug, 2025 09:07 PM

गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) के स्कूली बच्चों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने 21 अगस्त, गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह फैसला गुरु द्रोणाचार्य मेले के मद्देनजर लिया गया है, जो हर साल दनकौर...
नेशनल डेस्क: गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) के स्कूली बच्चों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने 21 अगस्त, गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह फैसला गुरु द्रोणाचार्य मेले के मद्देनजर लिया गया है, जो हर साल दनकौर स्थित गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में आयोजित किया जाता है।
भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए छुट्टी
मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की आशंका रहती है। बच्चों की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन के आदेश के अनुसार, नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
अगले हफ्ते भी लगातार छुट्टियां
इस महीने छात्रों को कई छुट्टियां मिलने वाली हैं।
- 21 अगस्त को गुरु द्रोणाचार्य मेले के चलते स्कूल बंद रहेंगे।
- 26 अगस्त को ओणम और
- 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी।
- इस तरह अगस्त का आखिरी सप्ताह छुट्टियों से भरा रहेगा।
हर साल धूमधाम से होता है मेला
गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर के श्री द्रोण नाट्यशाला परिसर में हर साल भव्य रूप से आयोजित किया जाता है। यह करीब 10 दिनों तक चलता है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं। पिछले साल भी इस मेले के दौरान स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी।