ब्रिटेन में नफरत का शर्मनाक मामलाः दो श्वेत पुरुषों ने सिख युवती से की दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद की अभद्र नस्ली टिप्पणी

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 12:30 PM

alleged rape of sikh woman in uk treated as hate crime

ब्रिटेनएक ब्रिटिश सिख महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।  पुलिस ने इस सप्ताह के शुरू मेंइस  बारे में सूचना देने के लिए  अपील जारी की। पुलिस  कहा कि...

London: ब्रिटेनएक ब्रिटिश सिख महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।  पुलिस ने इस सप्ताह के शुरू मेंइस  बारे में सूचना देने के लिए  अपील जारी की। पुलिस  कहा कि इसे ‘नस्ली रूप से उकसाया गया हमला' माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 20 वर्षीय महिला ने शिकायत की थी कि इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के सैंडवेल इलाके में ओल्डबरी की टेम रोड पर उसपर यौन हमला किया गया। बताया जा रहा है कि दो श्वेत पुरुष संदिग्धों ने महिला को निशाना बनाया और हमले के दौरान ‘नस्लवादी टिप्पणी' की।

 

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘एक महिला ने हमें बताया कि ओल्डबरी में उससे दुष्कर्म किया गया था, जिसे हम नस्ली रूप से उकसाने वाला हमला मान रहे हैं, जिसके बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं।'' पुलिस ने बताया कि वे इलाके में उन सभी लोगों से बात करना चाहते हैं जिन्होंने दोनों संदिग्धों को देखा हो। सैंडवेल पुलिस की चीफ सुप्रीटेंडेंट किम मैडिल ने कहा, ‘‘हम आरोपियों की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सीसीटीवी, फोरेंसिक और अन्य जांच की जा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम इस घटना से उपजे आक्रोष और चिंता को पूरी तरह समझते हैं। मैं आज समुदाय के लोगों से बात करके उन्हें आश्वस्त कर रही हूं कि हम ज़िम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं, लेकिन लोग इस क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त की उम्मीद कर सकते हैं।''

 

स्मेथविक के स्थानीय सांसद गुरिंदर सिंह जोसन ने कहा कि इस घटना ने पीड़ित को सदमे में डाल दिया है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस बारे में कोई जानकारी है तो वह इस अपराध की जांच में पुलिस की सहायता करें। सिख यूथ यूके समूह ने कहा कि वे इस ‘क्रूर हमले' के बाद पीड़िता और उसके परिवार का समर्थन कर रहे हैं तथा स्थानीय गुरुद्वारा, गुरु नानक गुरुद्वारा स्मेथविक ने समुदाय के सदस्यों के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की है। म

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!