अमित शाह बोले- पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए NDA परिसर सबसे उपयुक्त स्थान

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 01:30 PM

amit shah nda campus is the most suitable place for bajirao s memorial

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।

अमित शाह ने एनडीए परिसर में घोड़े पर सवार पेशवा बाजीराव की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘एनडीए उनके स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है, क्योंकि यह वह अकादमी है, जहां सैन्य नेतृत्व को प्रशिक्षित किया जाता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिवाजी महाराज द्वारा शुरू की गई और पेशवाओं द्वारा 100 साल तक आगे बढ़ाई गई स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता।'' शाह ने कहा, ‘‘अपने 40 साल के जीवन में पेशवा बाजीराव ने अपना ऐसा अमर इतिहास लिखा जो कोई और व्यक्ति नहीं लिख सकता।''

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल तक जाने के मार्ग पर स्थित कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने या तो अवकाश या आधे दिन की छुट्टी या ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क बंद होने और यातायात को अन्य मार्गों पर भेजे जाने से छात्रों को दिक्कत नहीं हो।|

ये भी पढ़ें...
- 5-6-7-8-9 को देशभर में होगी भारी बारिश...कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

: देशभर में सक्रिय मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों तक, लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और तेज हवाओं के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!