शाह ने की NDRF/SDRF की तारीफ, बोले-आपदा में इनकी तैनाती होते ही खत्म हो जाती है आधी चिंता

Edited By Updated: 07 Apr, 2022 03:51 PM

amit shah praised ndrf sdrf

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की तारीफ करते हुए कहा कि जब हमें किसी भी आपदा के दौरान NDRF/SDRF की तैनाती के बारे में पता चलता है

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की तारीफ करते हुए कहा कि जब हमें किसी भी आपदा के दौरान NDRF/SDRF की तैनाती के बारे में पता चलता है, तो हम अपनी आधी चिंताओं से स्वतः ही मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हर तरह की आपदा पर लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही शाह ने कहा कि आपदा प्रबंधन में शामिल एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपदाओं के लिए जारी अलर्ट देश में दूरस्थ पंचायत तक समय पर पहुंच जाए और कई संगठन जैसे NCC, महिला समूहों तथा होमगार्ड्स को इस काम का जिम्मा देना चाहिए।

 

शाह ने संघीय एजेंसी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को ऐसी आपात स्थितियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने एवं अभियान संचालित करने को कहा। उन्होंने कहा कि NDRF को इस संदर्भ में नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए ताकि जब भी ऐसी कोई आपात स्थिति आए तो प्रशिक्षित कर्मी, पेशेवर बचावकर्ताओं के घटनास्थल पर पहुंचने तक उस अंतराल के दौरान काम कर सकें। शाह ने यहां दो दिवसीय ‘‘आपदा प्रतिक्रिया के लिए क्षमता निर्माण पर वार्षिक सम्मेलन 2022' के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। NDRF ने यह सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें विभिन्न केंद्रीय और राज्य आपदा मोचन बल तथा अन्य संबंधित एजेंसियां भाग ले रही हैं। गृह मंत्री ने कहा कि NDRF को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आसन्न आपदा के लिए जारी अलर्ट संबंधित स्थान, गांव और पंचायत तक समय पर पहुंचे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिजली गिरने के मामलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिसमें समय कम होता है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सटीक अलर्ट संबंधित गांव और उसके निवासियों तक पहुंचे। शाह ने कहा कि हमने विभिन्न तरह की आपदाओं के लिए कई ऐप (मोबाइल एपलिकेशंस) बनाए हैं लेकिन एक ठोस तंत्र बनाया जाना चाहिए ताकि अलर्ट दूरस्थ स्थान पर भी समय पर पहुंच सकें।'' उन्होंने कहा कि इसके लिए नेशनल कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा स्कीम (NSS) के स्वयंसेवकों, होमगार्ड्स, महिला स्व: सहायता समूहों को आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन संबंधित सामग्री और प्रशिक्षण मॉड्यूल स्थानीय भाषाओं में भी तैयार किया जाना चाहिए। आपदा के बारे में जानकारी सही ढंग से देनी चाहिए और इसके लिए भी हमें पेशेवर विशेषज्ञता की आवश्यकता है।

 

शाह ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि दूरस्थ स्तर पर भी एक प्रशिक्षित कर्मी मौजूदा होगा, जहां आपदा आई है और यह व्यक्ति NDRF या राज्य आपदा मोचन बलों के पहुंचने तक उस अंतराल के दौरान काम करेगा। उन्होंने कहा कि NDRF को अपने राज्य समकक्षों के साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा कोई गांव या शहर न रहे, जहां युवाओं को मूल आपदा बचाव और राहत कार्यों का प्रशिक्षण न मिल पाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में आपदा प्रबंधन के संदर्भ में 2000 से लेकर 2022 के बीच का समय ‘‘स्वर्ण काल'' रहा है। उन्होंने कहा कि 1990 से पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी कि आपदाओं के दौरान लोगों की जान कैसे बचाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में विभिन्न एजेंसियों के समन्वित काम से हम बेहतर तरीके से लोगों की जान बचा सकते हैं। शाह ने कहा कि हमारी बेहतर योजना के कारण चक्रवात जैसी आपदाओं के दौरान जनहानि बहुत कम हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!