1000 रुपये में न्यूड वीडियो देखने के लालच में बर्बाद कर ली जिंदगी, ब्लैकमेल कर जबरन शादी की और फिर...

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 05:21 PM

andhra man honey trapped on twitter blackmailed and cheated by woman

आंध्र प्रदेश के भरत कुमार सोशल मीडिया पर एक युवती के जाल में फंस गए, जिन्होंने न्यूड वीडियो दिखाने का लालच देकर उन्हें ब्लैकमेल किया और लाखों रुपये ठग लिए। युवती ने शादी का दबाव डालकर मार्च 2025 में शादी कराई, लेकिन दो महीने बाद नकद और जेवर लेकर...

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराधों का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के 27 वर्षीय भरत कुमार को एक युवती ने न्यूड वीडियो के जाल में फंसाकर न सिर्फ लाखों रुपये ठग लिए, बल्कि जबरन शादी कर धोखा देकर फरार हो गई। भरत कुमार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं।

न्यूड वीडियो के बहाने शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
भरत कुमार ने बताया कि साल 2019 में उन्हें एक्स (पहले ट्विटर) पर एक युवती का मैसेज आया। संदेश में युवती ने मजबूरी का हवाला देते हुए न्यूड वीडियो दिखाने का प्रस्ताव रखा और एक हजार रुपये में दस मिनट का वीडियो देखने का लालच दिया। भरत कुमार बहक गए और Telegram पर फेस कवर किए हुए वीडियो देखने लगे। इसके बाद युवती ने स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया और धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए।

शादी का दबाव और धोखा
युवती ने ब्लैकमेलिंग के दबाव में शादी की शर्त रख दी। 2021 में दोनों की लखनऊ और गोरखपुर में मुलाकात हुई। 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर भरत कुमार को शादी के लिए मजबूर किया। मार्च 2025 में दोनों ने मंदिर में शादी की और कोर्ट मैरिज के जरिए विवाह को रजिस्टर कराया।

असली चेहरा और धोखाधड़ी
शादी के दो महीने बाद ही युवती का असली चेहरा सामने आया। वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात करने लगी और 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए। जांच में पता चला कि वह युवक उसका दूसरा पति था और पीड़ित के साथ यह उसकी तीसरी शादी थी। इसके बाद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई और देवरिया पहुंच गई। पीड़ित जब पुलिस से मदद लेने गए, तो एडिशनल एसपी ने घटना आंध्र प्रदेश में होने का हवाला देते हुए वहीं केस दर्ज करने की सलाह दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र तो ले लिया, लेकिन केस दर्ज कराने की प्रक्रिया अभी लंबित है।

सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग का यह तरीका
भरत कुमार का आरोप है कि युवती का यह नियमित तरीका है – सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाना, शादी करना और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठना। पीड़ित अब अपनी रकम और जेवरों की वापसी के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!