अंकुर वारिकू ने 5 साल में ₹1.8 लाख से ₹33 लाख कर ली सैलरी, खुद बताया- कैसे हुआ ये सब

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 01:39 PM

ankur warikoo  linkedin  salary  33 lakh per annum

एंटरप्रेन्योर, निवेशक और मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर वारिकू आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए अपनी प्रोफेशनल जर्नी को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह सिर्फ पांच सालों के भीतर उन्होंने...

नई दिल्ली:  एंटरप्रेन्योर, निवेशक और मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर वारिकू आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए अपनी प्रोफेशनल जर्नी को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह सिर्फ पांच सालों के भीतर उन्होंने अपनी सैलरी ₹3 लाख सालाना से बढ़ाकर ₹33 लाख सालाना कर ली।  

अमेरिका छोड़ भारत लौटे, प्लान नहीं था
अंकुर ने बताया कि उनका सपना अमेरिका में रहकर पीएचडी करने का था, लेकिन 24 वर्ष की उम्र में उन्होंने वह सपना छोड़ भारत लौटने का फैसला किया। उस समय उनके पास कोई ठोस योजना नहीं थी, सिर्फ इतना तय था कि नौकरी करनी है और खुद को फाइनेंशियल रूप से स्टेबल बनाना है।

45 दिन की कोशिशों के बाद मिली पहली नौकरी
भारत लौटने के बाद अंकुर ने कई जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन किया और वॉक-इन इंटरव्यू दिए। लगभग डेढ़ महीने की कोशिशों के बाद उन्हें NIS Sparta नाम की कंपनी में इंटरव्यू का आखिरी दौर देने का मौका मिला। जब उनसे सैलरी की अपेक्षा पूछी गई तो उन्होंने 10,000 रुपये प्रति माह की मांग रखी। लेकिन कंपनी ने उन्हें इससे ज्यादा, यानी ₹15,000 की पेशकश की। अंकुर कहते हैं कि ये उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा था और इस ऑफर ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

एमबीए की ओर कदम और इंडियन बिजनेस स्कूल में दाखिला
इस जॉब में उन्हें कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम्स तैयार करने का काम मिला, जिससे उन्हें बड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव मिला। इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि उन्हें अपनी स्किल्स को और बेहतर करने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने एमबीए करने का फैसला किया। किस्मत ने साथ दिया और उन्हें देश के प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में एडमिशन मिल गया। यह एक साल का फुल-टाइम कोर्स था, जिसकी फीस काफी ज्यादा थी। अंकुर ने लोन लेकर पढ़ाई शुरू की और हर महीने ₹20,000 की EMI चुकाई।

ISB में बदली सोच, कंसल्टिंग बनी नया लक्ष्य
ISB में पढ़ते हुए उन्हें कंसल्टिंग इंडस्ट्री के बारे में जानकारी मिली और उसमें करियर बनाने का इरादा किया। उन्होंने कोर्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टॉप 15% स्टूडेंट्स में जगह बनाई। उनका चयन दो बड़ी कंसल्टिंग फर्मों – बीसीजी (Boston Consulting Group) और AT Kearney के लिए हुआ, जिनमें से बाद वाले ने उन्हें ऑफर दिया।

12 लाख का पैकेज और फिर प्रमोशन
AT Kearney में उन्हें ₹12 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली। कंपनी में काम करते हुए उनकी मेहनत और क्षमता को पहचाना गया और उन्हें डेढ़ साल के भीतर प्रमोशन भी मिला। इसके साथ ही उनका पैकेज दोगुना हो गया।

5 साल में 3 लाख से 33 लाख तक का सफर
अंकुर ने बताया कि 2009 में जब उन्होंने AT Kearney छोड़ा, तब उनका सालाना पैकेज ₹33 लाख था। यानी, 5 साल पहले जहां वह ₹3 लाख सालाना कमाते थे, वहीं मेहनत, स्मार्ट प्लानिंग और लगातार सीखते रहने की आदत ने उन्हें 33 लाख के मुकाम तक पहुंचा दिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!