Warning 2026: खतरे की घंटी! लाखों लोगों पर मंडराया संकट, इस गंभीर चेतावनी से मचा हड़कंप

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 11:34 AM

the godfather of ai said the biggest job crisis will come in 2026

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर अब तक हम जो डर सुन रहे थे वह साल 2026 में हकीकत में बदल सकता है। एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले दिग्गज वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। हिंटन के अनुसार एआई की तरक्की की रफ्तार उम्मीद से कहीं...

AI Warning 2026 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर अब तक हम जो डर सुन रहे थे वह साल 2026 में हकीकत में बदल सकता है। एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले दिग्गज वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। हिंटन के अनुसार एआई की तरक्की की रफ्तार उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज है और 2026 तक यह कई क्षेत्रों में इंसानी नौकरियों की जगह लेना शुरू कर देगा।

PunjabKesari

उम्मीद से तेज है एआई की रीजनिंग पावर

जेफ्री हिंटन का कहना है कि एआई सिस्टम अब केवल डेटा प्रोसेस नहीं कर रहे बल्कि उनमें रीजनिंग (तर्क करने की क्षमता) और जटिल टास्क पूरे करने की काबिलियत बहुत तेजी से बढ़ी है। हिंटन के अनुसार हर सात महीने में एआई अपनी क्षमता को दोगुना कर रहा है। पहले एआई केवल एक मिनट वाले छोटे काम करता था लेकिन अब यह घंटों चलने वाले प्रोजेक्ट्स को संभाल रहा है। जल्द ही एआई ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स भी अकेले पूरे कर सकेगा जिनमें महीनों का समय लगता है।

PunjabKesari

व्हाइट-कॉलर नौकरियों पर मंडराया संकट

हिंटन ने एआई के मौजूदा दौर की तुलना औद्योगिक क्रांति (Industrial Revolution) से की है। औद्योगिक क्रांति ने शारीरिक मेहनत (Physical Labor) की जरूरत कम की थी लेकिन एआई अब बौद्धिक कार्य (Intellectual Work) की जगह ले रहा है। ऑफिस में बैठकर काम करने वाले प्रोफेशनल्स जैसे डेटा एनालिस्ट, कॉल सेंटर कर्मचारी और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स पर अब तक का सबसे बड़ा खतरा है।

PunjabKesari

2026: जॉबलेस बूम का साल?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में दुनिया जॉबलेस बूम (Jobless Boom) की स्थिति देख सकती है। इसका मतलब है:

  1. उत्पादकता (Productivity) में भारी बढ़त: कंपनियां एआई की मदद से रिकॉर्ड मुनाफा और काम करेंगी।

  2. रोजगार में कमी: ज्यादा काम होने के बावजूद नए रोजगार पैदा नहीं होंगे क्योंकि एआई कम लोगों में ज्यादा काम निपटा देगा।

कॉल सेंटर जैसे सेक्टर्स में तो इसका असर अभी से दिखना शुरू हो गया है जहां एआई वॉइस बॉट्स इंसानों जैसी बातचीत कर रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!