Edited By Shubham Anand,Updated: 31 Dec, 2025 03:50 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सर्वप्रिय विहार में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की। तलाशी अभियान में ₹5.12 करोड़ नकद, ₹8.80 करोड़ मूल्य के सोने-हीरे के आभूषण और ₹35 करोड़ के महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। नकदी की गिनती के लिए बैंक...
नेशनल डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सर्वप्रिय विहार इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर छापेमारी की है। यह तलाशी अभियान 30 दिसंबर 2025 को शुरू किया गया था, जो अब तक लगातार जारी है। इस कार्रवाई के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में कीमती संपत्तियां बरामद हुई हैं, जिससे मामले की गंभीरता और दायरा और अधिक स्पष्ट हो गया है।
छापेमारी के दौरान ईडी के जांच अधिकारियों ने ₹5.12 करोड़ की बड़ी नकद राशि जब्त की है। नकदी की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसकी गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को विशेष रूप से कैश काउंटिंग मशीनों के साथ मौके पर बुलाना पड़ा। नकदी अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई थी, जिसे तलाशी के दौरान बरामद किया गया।
नकदी के अलावा ईडी ने एक सूटकेस में भरे हुए सोने और हीरे के कीमती आभूषण भी जब्त किए हैं। इन गहनों की अनुमानित कीमत करीब ₹8.80 करोड़ बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ये आभूषण अवैध धन से खरीदे गए हो सकते हैं और इन्हें संपत्ति के रूप में छिपाकर रखा गया था।
इसके साथ ही ईडी को एक बैग से कई चेक बुक, महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज और विभिन्न संपत्तियों से जुड़े कागजात भी मिले हैं। इन दस्तावेजों की कुल अनुमानित वैल्यू करीब ₹35 करोड़ आंकी जा रही है। जांच एजेंसी इन दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है, ताकि धन के स्रोत, लेनदेन की कड़ियां और इसमें शामिल लोगों की भूमिका का पता लगाया जा सके।
फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़े और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।