Edited By Radhika,Updated: 30 Dec, 2025 02:05 PM

दिल्ली में 5 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है। यह तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र होगा। सत्र के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के पुनर्निर्माण से जुड़ी CAG रिपोर्ट को लेकर होगी, जिसे सदन के पटल पर रखा जाएगा।
नेशनल डेस्क : दिल्ली में 5 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है। यह तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र होगा। सत्र के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के पुनर्निर्माण से जुड़ी CAG रिपोर्ट को लेकर होगी, जिसे सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसकी पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की है। इस रिपोर्ट में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले (जिसे भाजपा ने 'शीश महल' का नाम दिया है) के नवीनीकरण में हुए खर्च और कथित वित्तीय अनियमितताओं का लेखा-जोखा होने की संभावना है।
भ्रष्टाचार और प्रदूषण पर भी होगी चर्चा
इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने संकेत दिए हैं कि वे न केवल 'शीश महल' बल्कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) और मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट भी पेश कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण और जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी तीखी बहस होने के आसार हैं। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) इन आरोपों को 'राजनीति से प्रेरित' बताकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।