Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Nov, 2025 04:15 PM

बॉलीवुड अभिनेता अरमान और कृतिका के छोटे बेटे जैद ने अपनी उम्र के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा कदम रखा है। मात्र 2.5 साल के इस नन्हे स्टार को दक्षिण भारतीय फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। फिल्म की शूटिंग 28 दिनों तक चलेगी, लेकिन दिलचस्प बात यह...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अरमान और कृतिका के छोटे बेटे जैद ने अपनी उम्र के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा कदम रखा है। मात्र 2.5 साल के इस नन्हे स्टार को दक्षिण भारतीय फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। फिल्म की शूटिंग 28 दिनों तक चलेगी, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जैद सिर्फ एक दिन के काम के लिए ₹3,00,000 फीस हासिल करेंगे। इतने छोटे उम्र में इस तरह का बड़ा अवसर मिलना कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक है।
मात्र 2 साल 7 महीने के नन्हे स्टार को साउथ इंडियन फिल्म में काम करने का मौका मिला है, जो जनवरी 2026 में पोंगल के बाद शुरू होगी। लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने बताया कि उनके घर साउथ एक्टर सेतुरामन कुमानन और डायरेक्टर प्रसाद आए थे और उन्होंने जैद को फिल्म में साइन किया। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है और इसे लगभग 6 महीने में शूट किया जाएगा।
जैद की शूटिंग 28 दिनों की होगी और उसे केवल एक दिन के काम के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे, यानी पूरी शूटिंग से कुल 84 लाख रुपये की कमाई होगी। इतना छोटा बच्चा इतने बड़े बजट की फिल्म में काम करने जा रहा है, यह फैंस के लिए खुशी की खबर है।
अरमान ने व्लॉग में बताया कि कुमानन ने पहले भी बड़ी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का प्रोडक्शन किया था, जिसने दुनियाभर में लगभग 847 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस अवसर से जैद का फिल्मी करियर शुरू होना छोटे उम्र के लिए अद्भुत अवसर माना जा रहा है।