Edited By ,Updated: 23 Jan, 2015 05:07 PM

गुजरात के सूरत शहर में एक बच्चे ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पिता ने उसेे बाल न काटने के लिए डांटा था। 12 साल का सौरभ सोनावाने था और वह छठवीं क्लास का स्टूडेंट था।
सूरत: गुजरात के सूरत शहर में एक बच्चे ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पिता ने उसेे बाल न काटने के लिए डांटा था। 12 साल का सौरभ सोनावाने था और वह छठवीं क्लास का स्टूडेंट था।
सौरभ सूरत के लक्ष्मीनगर का रहने वाला था। उसने अपने कमरे में सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी थी। सौरभ के पिता राजूभाई ने उसे कमरे में लटकता हुआ देखा, इसके बाद उसे तुरंत न्यू सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चे के पिता राजूभाई ने उसे बाल न कटाने के लिए डांटा था। राजूभाई ने कहा था कि अगले दिन वह बाल छोटे
कराकर ही घर वापस आए। इसके कुछ घंटों के बाद सौरभ को पंखे से लटकता पाया गया। पंदेसरा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी महेंद्र गमित ने बताया,"सौरभ के परिजनों ने बताया कि उसे कई बार बाल कटाने के लिए कहा गया था। बुधवार शाम को उसके पिता ने एक बार उसे बाल छोटे न कराने की वजह से डांटा था। इसके कुछ घंटों बाद ही उसने खुदकुशी कर ली। उसने फांसी लगाने के लिए एक कूदने वाली रस्सी का इस्तेमाल किया था।"
महेंद्र गमित ने बताया कि बच्चे की फैमिली के मुताबिक वह एक औसत स्टूडेंट था। पढ़ाई-लिखाई को लेकर उस पर कोई खास दबाव नहीं था। अभी तक खुदकुशी की कोई औऱ वजह सामने नहीं आ पाई है।