Attention Pensioners! 30 नवंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो रुक सकती है पेंशन!

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 03:21 PM

attention pensioners submit life certificate before november 30

पेंशनर्स  के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप या फिर आपके परिवार में कोई बुजुर्ग पेंशन लेता है तो उन्हें समय पर प्रमाण पत्र जमा करवाना काफी जरुरी है।

नेशनल डेस्क: पेंशनर्स  के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप या फिर आपके परिवार में कोई बुजुर्ग पेंशन लेता है तो उन्हें समय पर प्रमाण पत्र जमा करवाना काफी जरुरी है। पेंशन कई सीनियर्स के लिए उनकी रोजमर्रा की जरूरतों की वित्तीय लाइफलाइन होती है। इस साल भी पेंशन जारी रखने के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच Life Certificate जमा करना जरुरी है। समय पर सबमिट न करने से पेंशन रुक सकती है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह करवा सकते हैं सबमिट

सरकार ने इस प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है। अब Jeevan Pramaan App के जरिए मोबाइल या लैपटॉप से Life Certificate घर बैठे भेजा जा सकता है। Aadhaar आधारित फेस या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन से सबमिट करना आसान और सुरक्षित है। जिन पेंशनर्स को ऑनलाइन दिक्कत होती है, वे पोस्ट ऑफिस एजेंट से घर पर भी सबमिट करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

जरूरी दस्तावेज:

  • आयु का प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं मार्कशीट

  • बैंक डिटेल्स: पासबुक, अकाउंट नंबर, IFSC कोड

  • इनकम डिक्लेरेशन और Pension Payment Order (PPO) नंबर

80 साल से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स के लिए होम सर्विस सुविधा उपलब्ध है। बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों के माध्यम से Digital Life Certificate घर पर जाकर जमा किया जा सकता है। EPFO ने भी मोबाइल से फेस स्कैन के जरिए Life Certificate सबमिट करने की सुविधा दी है।

PunjabKesari

घर बैठे Life Certificate सबमिट करने के स्टेप्स:

  1. Aadhaar Face RD App और Jeevan Pramaan App डाउनलोड करें।

  2. Aadhaar Face RD App में अपना फेस स्कैन करें।

  3. Jeevan Pramaan App में आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें, OTP से वेरिफाई करें।

  4. फ्रंट कैमरे से फोटो क्लिक करके सबमिट करें।

  5. सबमिशन के बाद Certificate ID और PPO नंबर के साथ डाउनलोड लिंक मिलेगा।

कई बैंक अब मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से भी Life Certificate जमा करने की सुविधा दे रहे हैं। यानी अब न लाइन में लगना पड़ेगा, न बैंक जाना पड़ेगा—पूरा प्रोसेस कुछ ही मिनटों में पूरा हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!