अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेने पर उठा सकेंगे 4 छुट्टियों का आनंद, जानिए तारीख

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 06:33 PM

august 2025 long weekend 4 days off to explore near delhi

अगस्त का महीना कामकाजी लोगों के लिए छुट्टियों का सुनहरा मौका लेकर आ रहा है। इस साल 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे एक लंबे वीकेंड का अवसर बन रहा है। इसके साथ ही जन्माष्टमी (16 अगस्त) और रविवार (17 अगस्त) की छुट्टी जुड़ने से...

नेशनल डेस्क: अगस्त का महीना कामकाजी लोगों के लिए छुट्टियों का सुनहरा मौका लेकर आ रहा है। इस साल 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे एक लंबे वीकेंड का अवसर बन रहा है। इसके साथ ही जन्माष्टमी (16 अगस्त) और रविवार (17 अगस्त) की छुट्टी जुड़ने से अगर आप 18 अगस्त सोमवार को भी एक दिन छुट्टी ले लें तो पूरे चार दिनों का लंबा वीकेंड मिल जाएगा। ऐसे में ऑफिस से छुट्टी लेकर आप एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दिल्ली से पास के उन जगहों की सैर करें, जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड में आराम और मजा दोनों पा सकते हैं।

अगस्त 2025 का लॉन्ग वीकेंड कब है?

इस तरह 15 से 18 अगस्त तक चार दिन मिलते हैं, जो ट्रिप के लिए परफेक्ट समय है।

दिल्ली से पास के बेस्ट ट्रिप डेस्टिनेशन

1. उदयपुर

अगस्त में उदयपुर जाना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है। मॉनसून के मौसम में यहां की ठंडी हवा और हरियाली मन को बहुत सुकून देती है। लेक पिचोला, सिटी पैलेस और मॉनसून पैलेस जैसी जगहें घूमना बहुत पसंद आएगा। रात में होने वाला कल्चरल शो देखने से राजस्थान की संस्कृति का आनंद लिया जा सकता है। उदयपुर की खूबसूरती और राजसी ठाठ आपको बार-बार आने को मन करेगा।

2. ऋषिकेश

अगर आप जल्दी से कहीं जाकर वापस आना चाहते हैं तो ऋषिकेश से बेहतर जगह नहीं। दिल्ली से महज कुछ घंटे की दूरी पर स्थित यह शहर गंगा आरती और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। गंगा घाट पर बैठकर शांति और आध्यात्मिक आनंद मिलता है। साथ ही आप यहां अच्छे रिजॉर्ट में रुककर आराम भी कर सकते हैं।

3. देहरादून

बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए मैदानी इलाकों में जाना बेहतर रहता है। देहरादून में आप सहस्त्रधारा और रॉबर्स केव की सैर कर सकते हैं। यहां की ठंडी हवा और हरियाली मन को ठंडक देती है। यह जगह भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है और लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए सही विकल्प है।

4. जैसलमेर

अगर एडवेंचर पसंद है तो जैसलमेर का सफर जरूर करें। सुनहरे रेगिस्तान की रेत पर ऊंट की सवारी, रेगिस्तान में सफारी और कैंपिंग का मजा अलग ही होता है। जैसलमेर में कैंपिंग की रातें यादगार होती हैं, जो पहाड़ों की कैंपिंग से भी ज्यादा रोमांचक हैं।

लॉन्ग वीकेंड का सही इस्तेमाल कैसे करें?

  • पहले से ट्रिप की पूरी प्लानिंग कर लें ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो।

  • आवास और यात्रा की बुकिंग पहले से कर लें, क्योंकि लंबी छुट्टियों में ट्रैवलर ज्यादा होते हैं।

  • यात्रा के दौरान मौसम और सुरक्षा का ध्यान रखें, खासकर मॉनसून के समय पहाड़ों में।

  • आराम के साथ-साथ घूमने-फिरने का मजा लें, ताकि छुट्टियों का पूरा फायदा हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!