Wings India 2026 में उत्तराखंड को राष्ट्रीय सम्मान, एविएशन सेक्टर में रचा इतिहास

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 09:11 PM

aviation development in uttarakhand

उत्तराखंड ने नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Wings India 2026 में राज्य को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड ने नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Wings India 2026 में राज्य को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उत्तराखंड सरकार द्वारा विमानन ढांचे को मजबूत करने, बेहतर नीतियां लागू करने और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयासों के लिए दिया गया। यह सम्मान हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।

इस मौके पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की ओर से सचिव सचिन कुर्वे, CEO डॉ. आशीष चौहान, अपर CEO संजय सिंह टोलिया और हेड ऑफ ऑपरेशंस कैप्टन अमित शर्मा मौजूद रहे। टीम ने राज्य की विमानन नीति और विकास मॉडल को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि को पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से जोड़ने की हमारी सोच और लगातार किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है और स्वास्थ्य सेवाओं व आपदा प्रबंधन में भी बड़ी मदद मिली है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उड़ान योजना, एयर कनेक्टिविटी विस्तार और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से उत्तराखंड तेजी से एक मजबूत एविएशन स्टेट के रूप में उभर रहा है।

Wings India 2026 क्यों है खास?

Wings India 2026 (28 से 31 जनवरी 2026, हैदराबाद) एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन सम्मेलन और प्रदर्शनी है। यह मंच भारत की तेजी से बढ़ती एविएशन इंडस्ट्री को दुनिया के सामने पेश करता है। उत्तराखंड को मिला यह सम्मान केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर तालमेल का भी प्रमाण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!