भारतीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अमीरात और बीए लेकर आये है, शानदार हवाई ऑफर

Edited By Updated: 16 Jan, 2020 08:12 PM

ba amirets saudi emirates indian  vacation

भारतीय यात्रियों के लिए दुनिया की दो बड़ी एयरवेज कंपनियां सऊदी अरब की, अमीरात और ब्रिटेन की, ब्रिटिश एयरवेज कई शानदार ऑफर लेकर आये हैं। अगर आप अपनी छुट्टियों को विदेश में गुजारने का मन बना रहे हैं, तो आप को इन ऑफरस को एक बार जरूर देखना चाहिए। इन...

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय यात्रियों के लिए दुनिया की दो बड़ी एयरवेज कंपनियां सऊदी अरब की, अमीरात और ब्रिटेन की, ब्रिटिश एयरवेज कई शानदार ऑफर लेकर आये हैं। अगर आप अपनी छुट्टियों को विदेश में गुजारने का मन बना रहे हैं, तो आप को इन ऑफरस को एक बार जरूर देखना चाहिए। इन ऑफरस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दोनों बड़ी विदेशी कंपनियों ने  भारतीय यात्रियों को एक साथ हजारों सीटों पर सस्ते ऑफरस दिये हैं।

हालांकि,अमीरात ने सस्ती हवाई यात्रा के लिए 20 जनवरी तक की डेड लाईन दी है, जबकि बीए ने अमीरात के मुकाबले अपने यात्रियों को अधिक समय दिया है। आईये जानते है क्या खास है इन शानदार ऑफरस में,

 

पहले बात करते है ब्रिटिश एयरवेज की..

 

अर्थव्यवस्था पर रु .46,000 (वापसी, मुंबई-लंदन-मुंबई)

अर्थव्यवस्था पर रु .62,458 (वापसी, मुंबई-न्यूयॉर्क-मुंबई)

व्यापार पर रु .1,81,699 (वापसी, मुंबई-न्यूयॉर्क-मुंबई)

प्रीमियम अर्थव्यवस्था पर रु .78,266 (वापसी, चेन्नई-लंदन-चेन्नई)

व्यवसाय पर रु .1,42,540 (वापसी, चेन्नई-लंदन-चेन्नई)

रु .2,02,206 (वापसी, नई दिल्ली-पेरिस-नई दिल्ली) व्यापार पर

 

ब्रिटिश एयरवेज द्वारा यह ऑफर आप 27 जनवरी से 30 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेंगे।

 

अब अगर अमीरात की बात करे तो..

 

अर्थव्यवस्था पर रु .19,235 (वापसी, मुंबई-दुबई-मुंबई)

अर्थव्यवस्था पर रु .28,927 (वापसी, मुंबई-नैरोबी-मुंबई)

अर्थव्यवस्था पर रु .38,385 (वापसी, मुंबई-केप टाउन-मुंबई)

अर्थव्यवस्था पर रु .69,499 (वापसी, मुंबई-शिकागो-मुंबई)

बिज़नेस पर रु .186,420 (वापसी, मुंबई-बार्सिलोना-मुंबई)

अर्थव्यवस्था पर रु .43,469 (वापसी, दिल्ली-मैड्रिड-दिल्ली)

बिज़नेस पर रु .247,776 (वापसी, दिल्ली-जोहान्सबर्ग-दिल्ली)

अर्थव्यवस्था पर Rs57,995 (वापसी, बेंगलुरु-स्टॉकहोम-बेंगलुरु)


अमीरात पर यह ऑफर 12 जनवरी और 30 नवंबर 2020 तक उपलब्ध रहेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!