Edited By Shubham Anand,Updated: 01 Oct, 2025 02:54 PM

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सनकी शख्स ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर अपने ही घर में आग लगा दी। आग में आरोपी मौर्या, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। घर में ट्रैक्टर और बंधे मवेशी भी जल गए। पुलिस और गांव वाले मौके पर पहुंचे...
नेशनल डेस्क: बहराइच जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने पहले दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने ही घर में आग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौर्या ने बच्चों को घर बुलाकर उनसे लहसुन की कटाई का काम करवाया था। बाद में उसने गड़ासे से उनकी हत्या कर दी और शवों को घर के अंदर बंद कर आग के हवाले कर दिया। आग में घर के साथ-साथ ट्रैक्टर और बंधे हुए मवेशी भी जलकर राख हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव के लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।