Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Oct, 2022 01:02 AM

बाहुबली के नाम से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार प्रभाष देश के ऐसे एक्टर बन गए है, जिनके लिए उनके फैंस कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है।
नेशनल डेस्क : बाहुबली के नाम से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार प्रभाष देश के ऐसे एक्टर बन गए है, जिनके लिए उनके फैंस कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है। बाहुबली फिल्म से तहलका मचाने वाले प्रभाष आज दिल्ली में झंडा गाड़ दिया है। प्रभाष लालकिला मैदान में हो रही लवकुश रामलीला में दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन करके इतिहास रच चुके हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, इस दृश्य को देखने के लिए 5 लाख से ज्यादा पास बांटे जा चुके हैं।
इस दृश्य को देखने के लिए 5 लाख से ज्यादा पास बांटे जा चुके हैं, दर्शकों की भारी डिमांड आ रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि प्रभाष धनुष चलाकर रावण का अंत कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रभाष धनुष के साथ खड़े हैं। दर्शकों की भारी डिमांड पर वो तीर भी चला रहे हैं, जैसे ही तीर चलाते हैं, रावण जलने लगता है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।