बेंगलुरु भगदड़: मृतकों के परिजनों को अब मिलेगा अब 25 लाख का मुआवजा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Jun, 2025 09:20 AM

bangalore families of the deceased will now get compensation of rs 25 lakh

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए घोषित मुआवजा राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति परिवार कर दिया है। सरकार ने यह जानकारी दी।...

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए घोषित मुआवजा राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति परिवार कर दिया है। सरकार ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाकर 25-25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है।

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी कर रही जांच

कर्नाटक सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एहतियाती उपाय भी सुझाएगी। आयोग को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इस मामले में एक मजिस्ट्रियल जांच भी की जा रही है। जांच आयोग के अध्यक्ष आवश्यकता पड़ने पर तकनीकी और कानूनी सहायता के लिए एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की सेवाएं भी ले सकते हैं।

 

KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष रघुराम भट्ट ने शनिवार (7 जून, 2025) को प्रबंधन समिति को भंग करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम का इस्तीफा एक आपातकालीन बैठक में स्वीकार कर लिया गया है। इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विजय समारोह के दौरान मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर गरमाया माहौल: मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद 5 जिलों में इंटरनेट बंद

 

KSCA जांच में सहयोग के लिए तैयार

बैठक के बाद भट्ट ने कहा, हमने पहले ही सरकार और माननीय हाई कोर्ट को बता दिया है कि हम जांच में सहयोग करेंगे। हम कभी किसी भी चीज से पीछे नहीं हटेंगे जो कुछ भी है हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि KSCA ने कर्नाटक हाई कोर्ट में कहा था कि गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन उनकी जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने विधान सौध में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। विधान सौध में सम्मान समारोह बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के संपन्न हो गया था लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी।

 

4 जून की शाम को मची थी भगदड़

यह दुखद भगदड़ चार जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई थी जहाँ बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल में जीत के जश्न में भाग लेने के लिए उमड़े थे। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे। सरकार द्वारा मुआवजे में वृद्धि और जांच के निर्देश यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि पीड़ितों को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!