सिर्फ ₹1000 लेकर इस देश जाइए और बन जाइए लखपति, भारतीय रुपये की वैल्यू सुनकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 12:32 PM

become a millionaire in this country by taking just thousand rupees from india

अमेरिका और पश्चिमी देशों (यूरोप) के लगातार प्रतिबंधों और इजरायल के साथ संघर्ष के कारण ईरान की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। देश में महंगाई आसमान छू रही है जिसका सीधा असर उसकी करेंसी रियाल पर पड़ा है। इन सब के बीच भारतीय रुपये की ताकत ईरान में...

नेशनल डेस्क। अमेरिका और पश्चिमी देशों (यूरोप) के लगातार प्रतिबंधों और इजरायल के साथ संघर्ष के कारण ईरान की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। देश में महंगाई आसमान छू रही है जिसका सीधा असर उसकी करेंसी रियाल पर पड़ा है। इन सब के बीच भारतीय रुपये की ताकत ईरान में अभूतपूर्व तरीके से बढ़ गई है जिससे यह देश भारतीयों के लिए बजट के हिसाब से बेहद किफायती टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है।

₹1000 लेकर ईरान जाएं और लाखों में खर्च करें

भारतीय रुपया इस समय ईरानी रियाल के मुकाबले बहुत मजबूत स्थिति में है। ईरान में 1 भारतीय रुपया लगभग 473.20 रियाल के बराबर है। अगर आप सिर्फ 1000 रुपये भी लेकर ईरान जाते हैं तो आपके पास 4,73,199 रियाल हो जाएंगे। इस मजबूती के कारण भारतीयों के लिए ईरान में सस्ते टूर और शॉपिंग के लिए यह एक शानदार मौका है।

PunjabKesari

करेंसी से 4 शून्य हटाने का ऐतिहासिक फैसला

ईरान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को देखते हुए ईरानी संसद ने एक ऐतिहासिक बिल पास किया है। अब उनकी करेंसी रियाल से 4 शून्य (Zeros) हटा दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि 10,000 पुराने रियाल अब 1 नए रियाल के बराबर होंगे। यह कदम लेन-देन को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पहले लोगों को एक रोटी खरीदने के लिए भी लाखों के नोट गिनने पड़ते थे जिससे अब निजात मिलेगी। गिनती लाखों की बजाय अब सैंकड़ों में करनी होगी। केंद्रीय बैंक को इस बदलाव की पूरी तैयारी करने के लिए 2 साल का समय दिया गया है।

PunjabKesari

ईरानी इकॉनमी की खस्ताहालत

करेंसी से शून्य हटाना सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है बल्कि यह ईरान की गंभीर आर्थिक समस्याओं की कहानी बताता है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ही रियाल जूझ रहा है। ईरान में महंगाई पिछले कई सालों से 35% से ऊपर बनी हुई है और अक्सर 40 से 50 प्रतिशत तक पहुंच जाती है। प्रतिबंधों के चलते रियाल इतना कमजोर हो गया है कि यह कागज से भी सस्ता हो गया है। यह करेंसी बदलाव ईरान की अर्थव्यवस्था को संभालने की दिशा में एक बड़ा कदम है लेकिन भारतीय पर्यटकों के लिए रियाल की गिरती वैल्यू इस देश की यात्रा को अत्यधिक किफायती बना रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!