बिहार: चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की बढ़ेगी सैलरी

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 01:40 PM

before the elections cm nitish increased the salary of women in bihar

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं की लॉटरी लग गई है। सीएम नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी राहत का ऐलान किया है।

नेशनल डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं की लॉटरी लग गई है। सीएम नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी राहत का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर ऐलान किया है कि राज्य में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण में आंगनबाड़ी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उनके मानदेय में वृद्धि की गई है।

<

>

कितना बढ़ा मानदेय?

सीएम ने बताया कि इस फैसले के बाद अब आंगनबाड़ी सेविका को 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस फैसले को लागू करने का निर्देश दे दिया है।

PunjabKesari

सीएम ने बताई मानदेय बढ़ाने की वजह

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए Integrated Child Development Services के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए 6 तरह की सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं एक अहम भूमिका निभाती हैं। उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए ही मानदेय में वृद्धि का यह फैसला लिया गया है। इससे इन कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और बाल विकास सेवाएँ और भी बेहतर होंगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!