Edited By Pardeep,Updated: 01 Sep, 2025 04:06 AM

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में रविवार को गणेश शोभयात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली में...
नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में रविवार को गणेश शोभयात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी गणेश प्रतिमाएं स्थानीय लोगों की थीं।
अधिकारी ने मीडिया को बताया, “नरसापुरम मंडल में गणेश शोभायात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
जामनगर में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान पिता और दो बेटों की डूबने से मौत
वहीं गुजरात के जामनगर शहर में रविवार को भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान 36 वर्षीय पिता और उनके दो बेटों की झील में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामेश्वर नगर निवासी प्रीतेश रावल, उनके बेटे संजय (16) और अंश (4) दोपहर में डूब गए।