पेंशनधारियों के लिए बड़ा अलर्ट! सिर्फ 1 दिन बचा है तुरंत कर लें... वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 06:59 PM

big alert for pensioners only one day left apply immediately

केंद्र सरकार की ओर से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की अंतिम तारीख अब बस आने ही वाली है। पेंशनर्स को हर साल यह प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है ताकि उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहे। अगर आप पेंशनभोगी हैं, तो ध्यान रखें-...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार की ओर से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की अंतिम तारीख अब बस आने ही वाली है। पेंशनर्स को हर साल यह प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है ताकि उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहे। अगर आप पेंशनभोगी हैं, तो ध्यान रखें—सरकार ने आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तय की है और अब समय बेहद कम है। देर होने पर आपकी पेंशन रोक भी सकती है।

पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन- दोनों सुविधाएं उपलब्ध

सरकार ने पेंशनधारियों की सुविधा के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के कई तरीके उपलब्ध कराए हैं।

  • बैंक शाखाओं में जाकर
  • नजदीकी पेंशन कार्यालय में जाकर
  • या घर बैठे ऑनलाइन

इतना ही नहीं, गंभीर रूप से बीमार पेंशनर्स के लिए बैंक कर्मचारी अस्पताल जाकर भी उनका जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने में मदद कर रहे हैं। यानी जो लोग चल-फिर नहीं सकते, उन्हें भी यह सेवा आसानी से मिल जाएगी।

घर बैठे ऐसे बनाएं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

सरकार ने डिजिटल मोड में जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे पेंशनधारियों को बैंक या दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए आपके पास होना चाहिए-

  • एंड्रॉयड फोन
  • इंटरनेट
  • आधार से जुड़ी पेंशन संस्था की जानकारी

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

  • गूगल प्ले स्टोर से AadhaarFaceRD और Jeevan Pramaan Face App ऐप डाउनलोड करें।
  • Jeevan Pramaan Face ऐप खोलें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • लाइव फोटो देकर पहचान की पुष्टि (Face Authentication) करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें और फ्रंट कैमरा से अपनी फोटो कैप्चर करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर डाउनलोड लिंक भेज दिया जाएगा।
  • लिंक पर क्लिक कर आप अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

ऑनलाइन तरीका अपनाना चाहते हैं तो-

  • Jeevan Pramaan पोर्टल पर जाएं।
  • आधार नंबर डालकर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन करें।
  • आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्वतः ही संबंधित पेंशन कार्यालय में जमा हो जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!