Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Jun, 2025 03:35 PM

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शिवानी कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करती और चप्पल फेंकती दिख रही हैं। यह...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शिवानी कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करती और चप्पल फेंकती दिख रही हैं। यह विवाद भैंस बांधने को लेकर शुरू हुआ था।
चप्पलें और लाठियां चलीं, पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो में शिवानी कुमारी अपने पड़ोसियों के साथ तीखी बहस करती और गुस्से में अपनी चप्पल उतारकर फेंकती नज़र आ रही हैं। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी लाठियों के साथ दिखाई दे रहे हैं जिससे मामला काफी गरमाया हुआ लग रहा है।
विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सहायल थाना क्षेत्र के अरियरी गाँव की है।

भैंस बांधने को लेकर बिगड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक 31 मई को अरियरी गाँव में शिवानी कुमारी और उनके पड़ोसियों के बीच भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह तेज़ी से वायरल हो गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच की गई जिसमें पाया गया कि यह सहायल थाना क्षेत्र के अरियरी गांव का ही है। दोनों पक्षों को समझाने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।