Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Oct, 2025 06:16 PM

केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले ऐसा फैसला लिया है, जिससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरे खिल उठे हैं। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है- लेकिन इसमें अलग-अलग वेतन आयोग के हिसाब से फायदे भी अलग-अलग हैं। आइए जानते...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले ऐसा फैसला लिया है, जिससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरे खिल उठे हैं। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है- लेकिन इसमें अलग-अलग वेतन आयोग के हिसाब से फायदे भी अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं, किस आयोग के तहत किसे कितना लाभ मिलेगा।
5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 5वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है। यानी उन्हें सीधे 8% डीए वृद्धि का लाभ मिलेगा। यह नई दर 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। भले ही 5वें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2005 में खत्म हो गया था, लेकिन अब भी कुछ कर्मचारी और पेंशनर्स इसी स्केल के अनुसार भुगतान पाते हैं।
6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए
6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252% से बढ़कर 257% कर दिया गया है। यानी उन्हें 5% डीए बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। यह भी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। बता दें, 6वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2015 तक था, जिसके बाद 7वां वेतन आयोग लागू किया गया।
7वें वेतन आयोग की हालिया बढ़ोतरी
सिर्फ 5वें और 6वें ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का भी ऐलान किया था। इस फैसले से करीब 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ हुआ है।
साल में दो बार राहत
केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। इस बार त्योहारों से पहले आई यह घोषणा उनके लिए एक बोनस वेतनवृद्धि जैसा तोहफा साबित हो रही है।