EPFO New Rules: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! EPFO के नए न‍ियम जल्‍द होंगे लागू, जानें इस बार होंगे कौन से बड़े बदलाव

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 03:48 PM

big news for employees new rules of pf will be implemented soon know what

कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि (EPF) से जुड़ी सेवाओं में सुधार का लंबे समय से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EPFO 3.0 नामक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें कई बड़ी और आधुनिक सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ATM और UPI के...

नेशनल डेस्क: कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि (EPF) से जुड़ी सेवाओं में सुधार का लंबे समय से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EPFO 3.0 नामक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें कई बड़ी और आधुनिक सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ATM और UPI के जरिए PF निकासी की संभावना को लेकर है। यानी भविष्य में PF का पैसा एटीएम कार्ड या UPI ऐप से सीधे निकाला जा सकेगा। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

UPI या ATM से PF निकालने की सुविधा कब आएगी?
EPFO की तरफ से अब तक इस फीचर के लॉन्च को लेकर कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। पहले उम्मीद थी कि जून 2025 तक यह सिस्टम लागू हो जाएगा, लेकिन तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा कारणों की वजह से इसमें देरी हो रही है। अक्टूबर में होने वाली बोर्ड मीटिंग से भी कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ था, जिससे साफ है कि EPFO अभी भी नई तकनीक को पूरी तरह परखने में लगा है।

EPFO 3.0 में क्या-क्या बदल रहा है?
भले ही ATM/UPI निकासी पर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन EPFO ने कई महत्वपूर्ण सुधारों पर काम लगभग पूरा कर लिया है:
➤ पार्शियल विड्रॉल के नियम किए गए आसान
➤ पुराने 13 नियमों की जगह अब केवल 3 कैटेगरी होंगी
➤ जरूरी जरूरतें (बीमारी, पढ़ाई, शादी)
➤ घर से जुड़ी जरूरतें
➤ आपातकालीन स्थितियां


इससे प्रक्रिया पहले से ज्यादा सरल और पारदर्शी होगी।
अब मेंबर निकाल सकेंगे PF बैलेंस का 100% एम्प्लॉय और एम्प्लॉयर दोनों का योगदान शामिल होगा। इससे जरूरत के समय कर्मचारियों को ज्यादा फंड मिल सकेगा।

पढ़ाई और शादी के लिए विड्रॉल बढ़ाया गया
शिक्षा के लिए लिमिट बढ़कर अब 10 गुना

शादी के लिए 5 गुना
पहले दोनों ही मामलों में सिर्फ 3 बार विड्रॉल की अनुमति थी।

सर्विस पीरियड नियम में बड़ा बदलाव
➤ अब किसी भी पार्शियल विड्रॉल के लिए कम से कम 12 महीने की नौकरी जरूरी होगी।
➤ पहले अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग सर्विस अवधि की शर्त थी।


रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित रखने के लिए नया ‘मिनिमम बैलेंस’ नियम
अब सदस्य अपने फंड का 25% हिस्सा PF खाते में ही रखना होगा, ताकि रिटायरमेंट बचत और 8.25% वार्षिक ब्याज मिलता रहे।

क्लेम प्रक्रिया होगी पूरी तरह ऑटोमेटेड
नया सिस्टम डॉक्यूमेंट-फ्री और 100% ऑटो-सेटल होगा। इससे क्लेम निपटारा तेज होगा और देरी खत्म होगी।

प्रीमैच्योर सेटलमेंट और पेंशन विड्रॉल की टाइमलाइन बढ़ाई जाएगी
इससे कर्मचारियों को दीर्घकालिक बचत के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

UPI/ATM से PF निकासी अभी भी इंतजार जारी
➤ अभी तक EPFO की तरफ से इस सुविधा को लेकर कोई आधिकारिक टाइमलाइन जारी नहीं की गई है।
➤ लेकिन लगातार हो रहे अपडेट यह संकेत देते हैं कि EPFO 3.0 पूरी तरह तैयार है और सही समय पर इसकी घोषणा हो सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!