बिहार चुनाव: बक्सर रैली में बोले अमित शाह, 'वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 400 से ₹1100 किया गया'

Edited By Updated: 24 Oct, 2025 05:06 PM

bihar elections 2025 amit shah buxar rally tejashwi yadav

बक्सर रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सुपड़ा साफ होगा और एनडीए की सरकार मोदी-नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी। शाह ने मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसमें मुफ्त राशन,...

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत बक्सर में आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले में शामिल थे और उनके शासनकाल में लूट, डकैती और अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। अमित शाह ने कहा कि लालू राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने वृद्धा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है।

लालू यादव के बेटे का सुपड़ा साफ होने वाला है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 14 नवंबर को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सुपड़ा साफ होने वाला है और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। शाह ने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की राह पर लाने का प्रयास किया और पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने राज्य को संवारा है।

अमित शाह ने कहा कि बक्सर वह पावन भूमि है जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े हैं। उन्होंने बताया कि बक्सर के पूर्व में सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया गया, जबकि अयोध्या में साढ़े 500 साल बाद मोदी सरकार के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

11 वर्षों में 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन
शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि 11 वर्षों में 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया गया, 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया, 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए गए, 12 करोड़ शौचालय बनाए गए, 10 करोड़ गैस सिलेंडर वितरित किए गए और 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया। उस समय केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, जब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। लेकिन मोदी सरकार में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!